Ranji Trophy: 7 बार की चैंपियन दिल्ली की करारी शिकस्त, धुल-इशांत के रहते हुआ बुरा हाल, 150 रन भी नहीं बने

Ranji Trophy: 7 बार की चैंपियन दिल्ली की करारी शिकस्त, धुल-इशांत के रहते हुआ बुरा हाल, 150 रन भी नहीं बने
दिल्ली क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में खराब खेल रही है.

Story Highlights:

पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम 148 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में पुडुचेरी ने 244 रन का स्कोर बनाया.

पुडुचेरी की ओर से गौरव यादव ने मैच में कुल 10 विकेट लिए.

दिल्ली को रणजी ट्रॉफी 2024 में पुडुचेरी के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. सितारों से सजी टीम अपने पहले मुकाबले में नौ विकेट से हार गई. यश धुल की कप्तानी वाली दिल्ली के बल्लेबाज दोनों पारियों में भी टीम का स्कोर 150 के पार नहीं ले जा सके. इससे पुडुचेरी ने उलटफेर करते हुए सनसनीखेज जीत हासिल की. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम 148 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में पुडुचेरी ने 244 रन का स्कोर बनाया और 96 रन की बढ़त ली. दूसरी पारी में भी दिल्ली के बल्लेबाज पसर गए और 145 रन पर ही बोरिया-बिस्तर बंध गया. पुडुचेरी को 50 रन का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट गंवाकर बड़े आराम से हासिल कर लिया. दिल्ली के नाम सात रणजी ट्रॉफी है जबकि पुडुचेरी कुछ सीजन पहले ही घरेलू क्रिकेट का हिस्सा बनी है.

पुडुचेरी की इस शानदार जीत के हीरो तेज गेंदबाज गौरव यादव रहे जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 49 रन देकर सात शिकार किए तो दूसरी में 49 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया. गौरव पहले मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला करते थे. वहां पर दिक्कतें होने के चलते उन्होंने टीम बदल ली और अब पुडुचेरी का हिस्सा बन गए. दिल्ली की टीम में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, आयुष बडोनी, ऋतिक शौकीन जैसे सितारे शामिल थे. लेकिन कोई भी टीम को मुकाबले में खड़ा नहीं रख पाया.

गौरव के आगे दिल्ली का सरेंडर

 

दूसरी पारी में भी दिल्ली बेहाल

 

पहली पारी में पिछड़ने के बाद भी दिल्ली की बैटिंग नहीं सुधरी. हालांकि यश धुल (23), लक्ष्य थरेजा (24), वैभव शर्मा (15) ने लड़ने का माद्दा दिखाया लेकिन पुडुचेरी के गेंदबाजों ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 70 रन था और इससे वह 145 पर ढेर हो गई. यानी 75 रन में नौ विकेट गिर गए. इस बार अबिन मैथ्यू ने पांच शिकार किए तो गौरव को तीन कामयाबी मिली. पुडुचेरी को 50 रन का लक्ष्य मिला. ओपनर्स आकाश कारगावे (23) और जय पांडे (21) ने अच्छा खेल दिखाते हुए 13.4 ओवर में टीम को जिता दिया. 
 

ये भी पढ़ें

इधर आना, कौन मुझे सिखाएगा कैच करना? फील्डिंग को लेकर फैन ने दिया ताना तो हसन अली ने बीच मैदान पर...VIDEO
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस बल्लेबाज को सौंपी उप- कप्तान की जिम्मेदारी, कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी का पहला टेस्ट