T20 World Cup : अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना हर युवा खिलाड़ी की चाहत होती है. अब तक 110 खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर इस चाहत को हकीकत में भी बदला है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को तो उनका पहला ही मैच सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को मिला. आइए जानते हैं ऐसे ही 13 भारतीय खिलाड़ियों को जिन्हें अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच में करने को मिला.
ADVERTISEMENT
2007 में गौतम गंभीर सहित 7 खिलाड़ियों का डेब्यू
टी20 क्रिकेट के पहले वर्ल्ड कप में भारत की ओर से गौतम गंभीर सहित 7 खिलाड़ियों ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. गंभीर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया. टीम इंडिया को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले इस चैंपियन बल्लेबाज ने अपने करियर में 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 119 की स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाए.
आरपी सिंह
स्विंग सरताज के नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2007 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. आरपी सिंह ने टीम इंडिया के लिए खेले 10 टी20 मैचों में 6.81 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए.
रॉबिन उथप्पा
टीम इंडिया के दाएं हाथ के क्लासिकल बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ही अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. टीम इंडिया के लिए उन्होंने कुल 13 टी20 मैच खेले हैं और 118 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं.
युवराज सिंह
भारतीय टीम के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में अपने टी20 करियर का आगाज किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवी ने 58 मैच खेलकर 136 की स्ट्राइक रेट के साथ 1177 रन बनाए हैं और 28 विकेट चटकाए हैं.
जोगिंदर शर्मा
2007 की टी20 वर्ल्ड कप की जीत के हीरो जोगिंदर शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत उसी टूर्नामेंट से की थी. जोगिंदर ने भारत के लिए हालांकि सिर्फ 4 टी20 मैच खेले और उनमें 4 विकेट हासिल किए.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा की पहली झलक भी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ही दिखी थी. रोहित ने भारत के लिए 151 टी20 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से 3974 रन बनाए हैं और 5 शतक भी जड़े हैं.
युसूफ पठान
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले युसूफ पठान ने भारत के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं और 146.5 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 236 रन बनाए हैं और साथ ही 13 विकेट भी लिए हैं.
2009 के टी20 वर्ल्ड कप में प्रज्ञान ओझा का डेब्यू
इंग्लैंड में खेले गए 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में प्रज्ञान ओझा ने पहली बार भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेला. अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 6 मैच खेले जिसमें उनके नाम 6.28 की इकॉनमी से 10 विकेट हैं.
2010 में तीन खिलाड़ियों का डेब्यू
वेस्ट इंडीज में खेले गए 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया.
मुरली विजय
टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अपने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 9 मैचों में 109 की स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन बनाए हैं.
पीयूष चावला
अनुभवी चाइनामैन गेंदबाज चावला ने भी उसी टूर्नामेंट में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. चावला ने 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6.56 की इकॉनमी के साथ 4 विकेट चटकाए.
विनय कुमार
कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें 7.84 की अच्छी इकॉनमी के साथ 10 विकेट लिए हैं.
2014 में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा का डेब्यू
श्रीलंका में खेले गए 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने अपना टी20 डेब्यू किया. शमी ने अब तक खेले 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8.94 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए हैं, तो मोहित शर्मा ने 8 मैच खेले हैं और 6 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें :-