भारत और मेजबान अमेरिका की टीम जब बुधवार को आमने-सामने होगी तो दोनों की नजर जीत हासिल करके टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में जगह बनाने पर होगी. दोनों टीमें सुपर 8 में एंट्री करने में करीब हैं. दोनों ने अपने पिछले दोनों मैच जीते. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था. उसके अगले मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया था.पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT
अमेरिका की बात करें तो उसने ओपनिंग मैच में कनाडा को हराया. अगले मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया और सुपर 8 की अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
अमेरिका और भारतीय टीम टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
अमेरिका संभावित प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीस गौस, एरॉन जॉन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नॉस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान
USA vs IND मैच की Live Streaming
अमेरिका vs भारत (USA vs IND) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?
अमेरिका vs भारत (USA vs IND) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
अमेरिका vs भारत (USA vs IND) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच कब खेला जाएगा?
अमेरिका vs भारत (USA vs IND) के बीच T20 World Cup 2024 के बीच मैच 12 जून को रात आठ बजे से शुरू होगा.
अमेरिका vs भारत (USA vs IND) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
अमेरिका vs भारत (USA vs IND) के बीच मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
अमेरिका vs भारत (USA vs IND) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस ऐप पर होगी?
अमेरिका vs भारत (USA vs IND) ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी हॉट स्टार एप (Disney+ Hotstar, Free Online Streaming) पर होगी.
ये भी पढ़ें-