बुमराह ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- परिवार से दूर और बबल का भी हुआ असर

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारतीय टीम और फैंस के लिए अब सेमीफाइनल की उम्मीद तकरीबन खत्म हो चुकी है बकायदा कोई चमत्कार न हो जाए. टीम इंडिया को कल न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय टीम को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया जिसके बाद टीम को 6 दिन का ब्रेक भी मिला. लेकिन न तो ब्रेक काम आया और न ही टीम में बदलाव और अंत में मिली सिर्फ हार. मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कई सवालों के जवाब दिए. भारत की हार पर निराश बुमराह ने कहा कि एक खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर अच्छे और बुरे दोनों पल देखता है. 


वर्तमान में रहो और आगे बढ़ो
बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, एक खिलाड़ी के तौर पर आप कई सारे अच्छे दिन और बुरे दिन देखते हैं. ये सबकुछ क्रिकेटर की जिंदगी का हिस्सा होता है. आपको वर्तमान में रहना पड़ता है और ये सोचना होता है कि आपसे कहां क्या गलती हुई और आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं. 


अटैकिंग शॉट्स हुए फेल
जसप्रीत बुमराह ने यहां कहा कि, ओस हमेशा ही दूसरे इनिंग्स में अहम रोल प्ले करती है. हमारे बल्लेबाजों ने अटैकिंग शॉट्स खेलने की कोशिश की लेकिन वो सही तरीके से कनेक्ट नहीं हो पाए. दूसरे इनिंग्स में ओस की वजह से आपको ज्यादा रन पड़ते हैं. ऐसे में जो बल्लेबाजी करता है उसके लिए ये फायदा होता है. उन्होंने आगे कहा कि, दूसरे इनिंग्स में लेंथ बॉल सही से पिच पर नहीं जा रही थी जो आप पहले इनिंग्स में कर पा रहे थे.


ब्रेक की होती है जरूरत
बुमराह ने हार के बाद कहा कि, आपको ब्रेक की जरूरत होती है. आप अपने परिवार को मिस करते हैं. इसलिए यह दिमाग पर असर करता है. लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो आप इसके बारे में नहीं सोचते हैं. बीसीसीआई ने यहां कोशिश की जिससे खिलाड़ी सहज रहें. हमें बबल की थकान है लेकिन हम इसमें ढलने की कोशिश कर रहे हैं. मानिसक थकान असर डालती है.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share