क्या सेमीफाइनल में अब भी जा सकती है टीम इंडिया? जानिए गणित

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्‍व कप में शुरुआत बेहद खराब रही. अपने अभियान के पहले ही मैच में टीम को पाकिस्‍तान के खिलाफ दस विकेट की करारी शिकस्‍त मिली. जबकि उसके बाद टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को करारा झटका लगा. हालांकि अब जबकि टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना कर चुकी है तो सभी के मन में एक बड़ा सवाल ये है कि क्‍या अब भी विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार है या फिर इस होड़ से बाहर हो चुकी है. 

 

ग्रुप 2 में भारत के अलावा तीन मैचों में तीन जीत के साथ विजयी रथ पर सवार पाकिस्तान, उसके बाद न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान और नामीबिया की टीमें शामिल हैं. ऐसे में पाकिस्तान जहां तीन जीत के साथ छह अंक और बढ़िया +0.638 नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर +0.765 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर +3.097 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. 

 

इस तरह भारत को अगर पहले दो स्थान में अब जगह बनाना है तो अपने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ बचे हुए सभी मैचों में न सिर्फ जीत बल्कि नेट रन रेट बेहतर करने के लिए बड़ी जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा पहली टीम के क्वालीफाई करने के बाद बाकी पांच टीमों में से एक ही टीम चार या पांच मैच में जीत के साथ आगे बढ़ सकती है. जबकि कोई टीम अगर तीन मैच जीतती है तो उसका नेट रन रेट बहुत ही अधिक अचा होना चाहिए तभी वह क्वालीफाई सर सकता है. भारत का नेट रन रेट भी -1.609 काफी खराब है. ऐसे में उसे जहां अपने बाकी तीन मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे जबकि अन्य टीमों के भी हार की दुआ करनी होगी. 

 

अफगानिस्तान के जीत की करनी होगी दुआ 

भारत अब अगर तीन नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में हारता है तो उसे हर हाल में बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. इसके अलावा भारत को न सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी बल्कि न्यूजीलैंड के हार की दुआ भी करनी होगी. अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपना मैच हार जाती है तो भारत के जाने के मौके बन सकते हैं. 

 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की राह है आसान

वहीं पाकिस्तान के दो मैच जहां स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ ही बाकी है. इन मैचों में पाकिस्तान की जीत प्रबल मानी जा रही है. जिसके चलते उसका सेमीफाइनल में स्थान तय माना जा रहा है. वहीं न्यूजीलैंड को भी अपने मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलने हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड को भी राह आसान नजर आ रही है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share