नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों भारत की 10 विकेट से बुरी हार के बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों के बीच चर्चा को लेकर माहौल ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. अब भारत-पाकिस्तान मैच के बाद तपती भट्ठी में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर भी कूद पड़े हैं. ट्विटर पर छिड़ी जंग में पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हरभजन की चुटकी ली. जिसका हरभजन (भज्जी) ने ऐसा करार जवाब दिया कि आमिर की बोलती बंद पद गई.
ADVERTISEMENT
आमिर ने ट्वीट करते हुए कहा, "भज्जी मैं आपके गेंदबाजी के विडियो देख रहा था जब टेस्ट क्रिकेट में शाहिद अफरीदी ने आपकी चार गेंदों पर चार छक्के मारे थे. चार गेंद में चार छक्के पड़ सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मार खाना थोड़ा शोभा नहीं देता."
आमिर के इस ट्वीट पर हरभजन ने जबरदस्त पलटवार किया और कहा कि लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था ? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आपको और आपके अन्य समर्थकों पर शर्म आती है.
बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टेस्ट क्रिकेट में फिक्सिंग के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पांच साल के लिए बैन कर दिया था. जिसके बाद आमिर ने वापसी की थी और हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया था. वहीं हरभजन सिंह अभी भी आईपीएल में खेलते नजर आते रहते हैं.
ADVERTISEMENT