हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली की ईगो से...

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। कागजों पर भारतीय बल्लेबाजी दुनिया में सबसे मजबूत नजर आ रही थी. लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप में दुबई के मैदान पर सभी फिसड्डी नजर आए. पहले मैच में पाकिस्तान तो उसके बाद न्यूजींलैंड के खिलाफ भी भारतीय बल्लेबाज सबक नहीं ले सके. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के अंदर रनों की भूख कुछ अतिरिक्त दिखी. जिसके चलते बड़े शॉट लगाने के चक्कर में सभी पवेलियन जाते नजर आए. यही कारण है कि अब टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप में बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है. इस तरह भारतीय बल्लेबाजों को देखकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि सभी बल्लेबाजों ने कप्तान कोहली के ईगो के चलते बड़े शॉट्स लगाए और धड़ाम होते चले गए.


कोहली का ‘ईगो’ आया सामने 
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, “न्यूजीलैंड ने विराट कोहली के ईगो 'अहंकार' के साथ खेला. कीवी टीम का प्लान था कि अगर आप शुरुआत में आते हैं और बड़ा शॉट खेलते हैं, तो यह ठीक है लेकिन वे सिंगल्स नहीं देंगे. जब आप किसी बड़े खिलाड़ी के ईगो को सिंगल्स न देकर चोट पहुंचाते हैं तो ऐसा ही होता है और वह बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाता है. सभी खिलाड़ियों ने कोहली के इसी ईगो की तरह ही बड़े शॉट लगाए और आउट होते चले गए.”

 

वहीं कोहली की बल्लेबाजी के बारे में हरभजन ने आगे कहा, "विराट कोहली के शॉट उनके स्वाभाविक खेल को नहीं दर्शा रहे थे. उसने वह चीज करने की कोशिश कि जो वह नहीं करता है. अगर वह उसी गेंद को कवर के ऊपर से मारता या बाहर निकलने के बाद खेलता, तो मुझे लगता है कि यह एक बेहतर विकल्प होता. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ."

 

बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का फैसला सही साबित हुआ. भारत के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और अधिकांश बल्लेबाज आसान कैच देकर आउट हुए. कप्तान कोहली भी 17 गेंदों में 9 रन बना सके और इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका भी नहीं निकला. वह ईश सोढ़ी की गेंद को बाहर भेजने के प्रयास में बोल्ट को आसान सा कैच दे बैठे थे. उनके इसी रवैये को अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने भी अपनाया और सभी 110 रन पर सिमट गए. भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रही. जीत के लिए 111 रन का आसान लक्ष्य कीवी टीम ने 14.3 ओवरों में हासिल कर लिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share