IPL 2021: टी20 विश्व कप टीम में चुने गए भारतीय क्रिकेटरों का रिपोर्ट कार्ड, जानिए दूसरे फेज में कौन हिट, कौन फ्लॉप?

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

यूएई और ओमान में अगले महीने यानी अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा. इसके लिए सभी टीमों की तरह भारत ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कई दिग्गज और प्रतिभाशाली खिलाड़ी जगह नहीं बना सके तो कई विश्व कप का टिकट हासिल करने में कामयाब रहे. अब आईपीएल 2021 में इन सभी क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं. इसी के तहत टी20 विश्व कप में चुने गए भारतीय क्रिकेटरों के आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में किए प्रदर्शन का आकलन जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा. बात करते हैं टी20 विश्व कप में चुने गए भारतीय क्रिकेटरों की. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर शामिल हैं. प्रदर्शन के ये आंकड़े गुरुवार तक खेले गए मैचों के हैं.

 

विराट कोहली: भारतीय कप्तान ने दूसरे फेज में 4 मैचों में 33.5 की औसत और 125.23 के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 53 रन रहा. 

रोहित शर्मा: दिग्गज ओपनर ने 3 मैच खेलकर 28 की औसत और 123.53 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए. उन्होंने 43 रन का उच्चतम स्कोर बनाया.

केएल राहुल: आईपीएल दूसरे फेज में 3 मैच खेलकर 30.3 की औसत और 119.74 के स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए. राहुल का उच्चतम स्कोर 49 रन रहा.

ऋषभ पंत: बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 मैचों में 49 की औसत और 120.99 की स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए. उच्चतम स्कोर 39 रन से आगे नहीं बढ़ सका.

श्रेयस अय्यर: चो​ट से उबरकर वापसी करने वाले श्रेयस ने 3 मैचों में 45.5 की औसत और 116.67 के स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 47 रन का रहा.

सूर्यकुमार यादव: प्रदर्शन काफी खराब रहा. 4 मैचों में 4 की औसत और 59.26 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 16 रन बना सके. आठ रन उच्चतम स्कोर.

इशान किशन: विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम 3 मैचों में 11.3 की औसत और 97.14 के स्ट्राइक रेट से 34 रन. 14 रन का उच्चतम स्कोर.

रवींद्र जडेजा: बाएं हाथ के आलराउंडर ने 2 मैचों में 24 की औसत और 117.07 के स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए. उच्चतम स्कोर 26 रन रहा. उनके नाम 1 विकेट भी दर्ज.

हार्दिक पंड्या: दो मैचों में 43 की औसत और 119.44 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए. उच्चतम स्कोर 40 रन का रहा.

अक्षर पटेल: तीन मैचों में तीन विकेट चटकाए. वहीं बल्ले से 6 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए.

जसप्रीत बुमराह: तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 8.50 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट चटकाए हैं.

मोहम्मद शमी: शमी के नाम 3 मैचों में 6.42 की इकोनॉमी रेट से 6 शिकार दर्ज हैं.

शार्दुल ठाकुर: 3 मैचों में 6.50 की इकोनॉमी रेट से पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

वरुण चक्रवर्ती: रहस्यमयी स्पिनर के नाम 4 मुकाबलों में 5.12 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट दर्ज हैं.

दीपक चाहर: 3 मैचों में 5.55 की इकोनॉमी रेट से तीन विकेट चटकाए हैं.

भुवनेश्वर कुमार: अनुभवी गेंदबाज के नाम 3 मैचों में 7.55 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ दो ही विकेट दर्ज हो सके.

रविचंद्रन अश्विन: दिग्गज स्पिनर ने 3 मुकाबलों में 6.09 की इकोनॉमी रेट के साथ दो बल्लेबाजों का शिकार किया है.

राहुल चाहर: 4 मैचों में 7.73 की इकोनॉमी रेट से राहुल चाहर ने दो विकेट लिए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share