T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के जिस धुरंधर से कोहली को सबसे ज्यादा उम्मीद, उसकी तो हालत ही खराब है

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विश्व कप टीम में शामिल सभी खिलाड़ी आईपीएल 2021 के जरिए अपनी लय हासिल करने में जुट गए हैं. लेकिन टीम इंडिया का एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसने भारतीय कप्तान विराट कोहली को थोड़ी चिंता में डाल दिया है. वह गेंदबाज हैं भुवनेश्वर कुमार. किफायती और स्विंग गेंदबाजी के बादशाह भुवनेश्वर का हाल आईपीएल के मौजूदा सीजन में बहुत अच्छा नहीं है. हालत ये है कि आईपीएल पार्ट 2 में विकेटों के तो लाले हैं ही, ऊपर से धुनाई हो रही है, वो अलग. यही हाल रहा तो वर्ल्ड कप में भारत का अभियान पटरी से भी उतर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों के साथ टी20 विश्व कप में जा रहा है. तीन में से एक गेंदबाज अगर इस कदर जूझ रहा है तो इसका मतलब ये हुआ कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एक तरह से पेस अटैक की ताकत 33 प्रतिशत कम हो गई है.

 

9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस सीजन आईपीएल में अपनी काबिलियत के बिल्कुल विपरीत प्रर्दशन किया है. उन्होंने अब तक 9 मैचों में गेंदबाजी कराई है. और इन 9 मैचों में उनके नाम के आगे सिर्फ पांच विकेट ही दर्ज हो सके हैं. इस पर भी इकोनॉमी रेट पर यकीन करना तो और भी मुश्किल होगा. भुवी ने 8.52 की दर से रन लुटाए हैं. कोई नहीं मानेगा कि ये आंकड़ें उसी भुवनेश्वर कुमार के हैं जिन्होंने आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.

 

ऐसे तो जीत चुके विश्वकप
टी20 क्रिकेट में जितना जरूरी बल्लेबाजों का रन बनाना होता है उतना ही जरूरी किरदार गेंदबाजों का रन रोकना और विकेट लेना होता है. और भुवनेश्वर जैसे अनुभवी गेंदबाज को यह बात अच्छे से मालूम है. लेकिन उनका इस वक्त फॉर्म में न दिखना टीम के लिए चिंताएं बढ़ा रहा है. उम्मीद यही होगी कि भुवी समय रहते अपने उसी अंदाज में वापस लौट आएं जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share