इधर आईपीएल 2021 का फाइनल खेला जाएगा और दो दिन बाद 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप के क्वालीफायर शुरू हो जाएंगे। ताबड़तोड़ क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन इस बार यूएई और ओमान में हो रहा है। बाकी देशों की तरह भारतीय टीम ने भी विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तो अब बात आगे की करते हैं। और ये समझना भी उतना ही जरूरी है कि टी20 क्रिकेट में आगे की राह आसान नहीं रहने वाली। इस कड़ी में टीम इंडिया के सामने जो पांच सबसे बड़े चैलेंज हैं उनके बारे में स्पोटर्स तक ने महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से बात की। और गावस्कर ने इन चुनौतियों पर खुलकर बात तो की ही, साथ ही इससे निपटने के टिप्स भी दिए।
ADVERTISEMENT
सवाल नंबर 1. यूएई की धीमी पिचें, और बड़े स्कोर की चुनौती
सुनील गावस्कर का जवाब: भारत इन धीमी पिचों पर मैच जीत सकता है। क्योंकि भारत के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं। भारत के पास बुमराह, शमी और भुवनेश्वर कुमार हैं। इन खिलाड़ियों को काफी अनुभव है और इन पिचों पर खेलकर काफी ज्यादा प्रैक्टिस हो गई होगी। इन गेंदबाजों को जानकारी हो गई होगी कि इन पिचों पर कैसे गेंदबाजी करनी होगी। इनमें सबसे बड़ी वजह ये होगी कि इन्हें पता है कि आखिर यहां आखिरी के तीन चार ओवरों में कैसे गेंदबाजी करनी है।
सवाल नंबर 2. टॉप थ्री रोहित, राहुल और विराट का स्ट्राइक रेट क्या चिंता की बात!
सुनील गावस्कर का जवाब: इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर चिंता की बात नहीं है। क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी ही इस आईपीएल रन बना रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल तीनों ने ही रन बनाए हैं। भारत के लिए आप खेलते है तो आपका प्रदर्शन अपने आप उपर उठ जाता है। अगर इन तीनों खिलाड़ियों का फॉर्म अच्छा है तो वैसे ही टीम को फायदा है। बाकी स्ट्राइक रेट इस चीज पर निर्भर करता है कि आप किस स्कोर का पीछा कर रहे है उसके हिसाब से स्ट्राइक रेट मायने रखता है। अगर आप बड़ा स्कोर चेज कर रहे है तो वहां स्ट्राइक रेट ज्यादा होना चाहिए था। इन खिलाड़ियों ने यूएई में खेलकर जो अनुभव पाया है। उससे टीम को काफी फायदा है और यह टीम संतुलित लग रही है।
सवाल नंबर 3. सूर्यकुमार और इशान की खराब फॉर्म क्या इशारा कर रही
सुनील गावस्कर का जवाब: सूर्यकुमार यादव और इशान किशन इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। ये मुंबई इंडियंस के समर्थकों के लिए चिंता की बात है। लेकिन भारतीय टीम को ज्यादा चिंता नहीं है। क्योंकि सूर्यकुमार यादव के पास अभी भी आईपीएल में कुछ मैचों में खेलने का मौका है। जहां वो अच्छा प्रदर्शन कर फिर से फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।
सवाल नंबर 4. हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी न करने से बढ़ेगा भारत का सिरदर्द
सुनील गावस्कर का जवाब: हार्दिक पंड्या मुंबई के बचे हुए मैचों में गेंदबाजी करें। वह चाहें तो 4 ओवर पूरे ना करें लेकिन 2 ओवर ही सही कुछ गेंदबाजी करें। इससे सेलेक्शन कमेटी को पता चलेगा कि हार्दिक कि फिटने इस समय कैसी है। वहीं पता चलेगा कि आखिर वो किस लय में है। क्योंकि तेज गेंदबाजी में लय काफी जरूरी होता है जिससे आप अपनी लाइन लेंथ से नहीं भटकटे। गेंदबाज अगर लय में होता है तो वो वाइड या नॉ बॉल नहीं फेंकता। इसलिए अगर वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर के नाते खेलेंगे तो उन्हें गेंदबाजी करना होगा ताकि उससे पता चलेगा कि उनका फॉर्म कैसा है। क्योंकि हार्दिक पांड्या के नंबर 5,6 पर बैटिंग करने और फिर गेंदबाजी करने से ही टीम का बैलेंस बनता है।
सवाल नंबर 5. टीम में सिर्फ 3 पेसर, भुवनेश्वर फॉर्म में नहीं तो कैसे बनेगी बात
सुनील गावस्कर का जवाब: भुवनेश्वर जब इस आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे हैं तो वो आखिरी के दो ओवर्स में अपनी गेंदों में ज्यादा वैरायटी डालने की कोशिश कर रहे हैं। जिसकी वजह से जो उनकी धीमी गेंदें होती है वो छोटी पड़ जाती है। जिसकी वजह से बल्लेबाज अपना शॉट बदलकर बाउंड्री लगा देते हैं। ऐसे में अगर वो अपनी इन चीजों में सुधार लाएंगे तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
ADVERTISEMENT










