नई दिल्ली. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भी हार गई. बुरी तरह. ये हार भी पाकिस्तान के खिलाफ मिली शिकस्त की तरह ही जलालत भरी रही. हार हुई है तो इसका पोस्टमार्टम भी होगा. बाकी तमाम बातें इस बारे में कही भी जाएंगी और लिखी भी जाएंगी. लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली का डर भी सामने आया है. यूं तो भारतीय कप्तान विराट कोहली की मैदान पर आक्रामकता के चर्चे हर जुबान पर होते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिर क्यों विराट इस कदर घबरा गए थे कि अपनी बौखलाहट का प्रदर्शन अपने फैसलों के जरिये कर बैठे. और जब कोहली ने खौफ में आकर ये कदम उठाया तो ये फैसला उल्टा तो पड़ना ही था. ऐसा ही हुआ भी. तो आपको दिमाग पर ज्यादा जोर डालने की जरूरत नहीं है, हम आपको बताते हैं कि आखिर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टॉस से पहले ही किस बात से घबरा गए थे.
ADVERTISEMENT
ओपनिंग से छेड़छाड़
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट से मिली शिकस्त ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का आधार बनी. पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने उस मैच में भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया था. शाहीन अफरीदी ने तब विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट लिए थे. इसके साथ ही टीम इंडिया की बाएं हाथ के गेंदबाज के आगे पोल एक बार फिर खुल गई थी. इसी के साथ शायद विराट कोहली ने तय कर लिया था कि न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के सामने रोहित शर्मा को नहीं उतारेंगे. और यहीं से ये भी तय हो गया कि टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी के साथ छेड़छाड़ होने वाली है. यही वजह रही कि टॉस से पहले ही विराट कोहली ने न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी से बचने का रास्ता तलाशना शुरू कर दिया.
अगर और मगर के फेर में फंसी सेमीफाइनल की डगर
रोहित शर्मा को टी20 मैच में पहले ही ओवर में तीन बार बाएं हाथ के गेंदबाजों ने चलता किया है. इस लिहाज से विराट कोहली का फैसला समझा जा सकता है लेकिन जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे होते हैं तो विरोधी टीम की कमजोरी से ज्यादा आपको अपनी ताकत पर खेलना होता है. विराट कोहली शायद यही बात भूल गए थे. खैर, अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता अगर और मगर के फेर में फंस गया है. जहां से डगर काफी मुश्किल हो गई है. अब अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती है तो ऐसा सिर्फ चमत्कार की वजह से ही संभव हो पाएगा. देखते हैं विराट कोहली की किस्मत में चमत्कार है या फिर आईसीसी इवेंट में सफलता का इंतजार ही उनकी जिंदगी का सच बन गया है.
ADVERTISEMENT










