भारत की T20 World Cup में बढ़ने वाली है ताकत, इन दो छुपे रुस्तम खिलाड़ियों ने बैटिंग में खोले हाथ, बरसाए शॉट्स

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में डेरा डाल रखा है. यहीं पर नसाऊ काउंटी स्टेडियम में उसके ग्रुप ए के मैच खेले जाएंगे.

Profile

Shakti Shekhawat

भारतीय टीम न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस कर रही है.

भारतीय टीम न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस कर रही है.

Highlights:

भारत का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ है.

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश से वॉर्म अप मैच खेलेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. विराट कोहली के अलावा सभी खिलाड़ियों ने वहां पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. 30 मई को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ दिलचस्प बातें सामने निकलकर आई. इसमें बैटिंग पर टीम इंडिया का खास फोकस रहा. यही वजह रही कि टीम मैनेजमेंट ने बॉलर्स को भी बैटिंग पर काम कराया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने भी बैटिंग पर काम किया. ये दोनों काफी देर तक बल्लेबाजी करते दिखाई दिए.

 

स्टार स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की प्रैक्टिस के दौरान सबसे पहले सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए आए. उन्होंने थ्रोडाउन का सामना किया. इसके बाद बुमराह और चहल बैटिंग के लिए आए. इन दोनों ने थ्रोडाउन के साथ ही नेट और मुख्य बॉलर्स का भी सामना किया. इस दौरान बुमराह ने कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए. हालिया समय में देखा गया है कि वे निचले क्रम में आकर जरूरी रन बनाते हैं. वैसे तो भारत की बैटिंग लंबी रहेगी लेकिन जरूरत पड़ने पर निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान अहम हो जाता है. इसी वजह से चहल ने भी अभ्यास किया.

 

 

इससे संकेत मिलते हैं कि टीम मैनेजमेंट सभी को बैटिंग का अभ्यास कराना चाहता है जिससे कोई कमी नहीं रही. पिछले कुछ समय में कुलदीप यादव ने भी बैटिंग पर काम किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2024 के दौरान उन्हें कुछ जरूरी रन बनाते हुए देखा गया था.

 

भारत का बांग्लादेश से है वॉर्म अप मैच

 

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच आयरलैंड से 5 जून को खेलना है. इससे पहले उसका 1 जून को बांग्लादेश के साथ वॉर्म अप मैच है. इसके जरिए भारत के पास न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नसाऊ काउंटी स्टेडियम की पिच को परखने का सुनहरा मौका रहेगा. इस स्टेडियम में पहली बार क्रिकेट हो रहा है और यहां पर ड्रॉप इन पिचेज (बाहर से तैयार पिच) इस्तेमाल की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें

जलेबी वाले ने बॉलिंग में निकाली कमी तो पाकिस्तानी पेसर ने दिया मजेदार जवाब, कहा-अंकल जी 2 साल...

भारत T20 World Cup में 2007 के बाद से खाली हाथ, तीन बार सुपर-8, दो बार सेमीफाइनल और एक बार ग्रुप स्टेज से हुआ बाहर
कौन हैं T20 World Cup 2024 के वो चार खास खिलाड़ी, जिसमें तीन वर्ल्‍ड चैंपियन तो एक का क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई कनेक्‍शन नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share