Womens T20 World Cup: दिल्ली की बल्लेबाज की सूझबूझ भरी पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर बांग्लादेश

ICC Women's T20 World Cup 2023 के AU-W vs BD-W के मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार इस टूर्नामेंट में दो मैच जीत लिए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार इस टूर्नामेंट में दो मैच जीत लिए हैं. बांग्लादेश पर टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप 1 में टॉप पर पहुंच गई है जबकि बांग्लादेश को मिली लगातार 2 हार के साथ टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. बांग्लादेश को अगर टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो उन्हें किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी. टीम को अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ना है. ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में सबसे बड़ा हाथ वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने वाली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का रहा. लैनिंग ने नाबाद 48 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है.

 

 

 

अकेले लड़ी मेग लैनिंग


ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 108 रन का ही लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 10 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कंगारुओं को सबसे बड़ा झटका पावरप्ले में लगा जब मारूफा अख्तर ने बेथ मूनी को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पावरफुल टॉप ऑर्डर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और टीम ने 6 ओवरों में ही मैच में वापसी कर ली. 78 के कुल स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा जब शोरना अख्तर ने एलिसा हीली को पवेलियन भेजा. लेकिन लैनिंग की 49 गेंद पर नाबाद 48 रन और एश गार्डनर की 20 गेंद पर नाबाद 19 रन से आसानी से टीम को लक्ष्य का पीछा करवा दिया. बांग्लादेश की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी सिर्फ मारूफा ने की. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिए.

 

अकेले क्रीज पर जमी रहीं सुल्ताना


बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम की टॉप 3 बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं और 1,7,7 के स्कोर पर चलते बनीं. हालांकि कप्तान निगार सुल्ताना ने पारी को संभाला और शोरना अख्तर ने उनका भरपूर साथ दिया. लेकिन लगातार गिर रहे विकेट से बांग्लादेश की टीम पर दबाव आ गया. चूंकी क्रीज एक तरफ से सिर्फ सुल्ताना का ही बल्ला चल रहा था. ऐसे में इस बल्लेबाज ने 50 गेंद पर 57 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि 20 ओवरों में 107 का स्कोर बेहद कम था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 18.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया. 

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट जॉर्जिया वेरहेम को मिले. इसके बाद डार्सी ब्राउन और मेगन शुट्ट ने 2 और 1 विकेट लिया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कुल 4 पॉइंट्स हो गए हैं जबकि बांग्लादेश की टीम अभी भी 0 पॉइंट्स पर ही और टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है.

 

ये भी पढ़ें:

Women T20 World Cup: स्मृति मांधना की वापसी से बढ़ेगी ताकत, भारत को सुधारनी होगी बॉलिंग, वेस्ट इंडीज से पलटवार का खतरा

महिला टी20 वर्ल्ड कप: 8 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए सिर्फ 27 रन, कीवी टीम के नाम दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड, 65 रन से जीता साउथ अफ्रीका

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share