भारत ने कब जीता था पहला पहला U19 वर्ल्ड कप, किसने की कप्तानी और कौन-कौनसे खिलाड़ी खेले?

भारत महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में है. यहां वह इंग्लैंड का सामना करेगा. महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप पहली बार खेलने जा रहा है और भारत के पास पहली बार में ही चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. अंडर 19 लेवल पर पुरुष क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस लेवल पर भारत की गिनती दुनिया के सबसे सफल देशों में होती है. उसने पांच बार अभी तक यह खिताब जीता है जो कि सबसे ज्यादा है. सबसे पहले साल 2000 में भारत ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. तब मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के कप्तान थे. इसके बाद 2008, 2012, 2018 और 2022 में भी भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.

 

महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले जान लीजिए पुरुष टीम ने जब पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था तब टीम में कौन-कौनसे खिलाड़ी थे और टीम इंडिया ने किन-किन देशों को शिकस्त दी थी. तब रोजर बिन्नी भारतीय टीम के कोच थे. आज वे बीसीसीआई के प्रेसीडेंट हैं. कैफ की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश, नेपाल, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को सुपर लीग स्टेज में हराया. सेमी फाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. भारत ने इसमें 170 रन की तूफानी जीत दर्ज की. खिताब मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया छह विकेट से विजयी रही. फाइनल जीत के हीरो रीतिंदर सोढ़ी रहे जिन्होंने 43 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली. युवराज सिंह को 203 रन व 12 विकेट के चलते प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट चुना गया.

 

वर्ल्ड कप जीतने वाले प्लेयर बने स्टार

2000 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कई खिलाड़ी आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल पर काफी कामयाब हुए. इनमें मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, वेणुगोपाल राव, अजय रात्रा जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बने. युवराज तो बाद में 2011 वर्ल्ड कप के भी प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बने. साथ ही 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी उनकी धूम रही. कैफ ने भारत के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेला. उनके शानदार खेल के दम पर भारत ने 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी. वे रणजी ट्रॉफी जीतने वाली उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान भी रहे.

 

2000 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया
मोहम्मद कैफ (कप्तान), रीतिंदर सिंह सोढ़ी (उपकप्तान),अनूप दवे, मिहिर दिवाकर, नीरज पटेल, वेणुगोपाल राव, अजय रात्रा (विकेटकीपर), रवनीत रिकी, मनीष शर्मा, युवराज सिंह, विद्युत शिवरामकृष्णन, शलभ श्रीवास्तव, मृत्युंजय त्रिपाठी, अर्जुन यादव.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share