आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. इससे पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने 339 रनों के रिकॉर्ड चेज को जब हासिल किया तो कप्तान हरमनप्रीत कौर फूट-फूट कर रोती नजर आयीं थी. इस पर हरमनप्रीत से जब फाइनल से पहले सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं टीम में सबसे ज्यादा इमोशनल पर्सन हूं और मैं सबसे कहती भी हूं कि अगर तुम रोना चाहते हो तो रो, खुद के इमोशंस को रोको मत.
ADVERTISEMENT
हरमनप्रीत कौर ने रोने को लेकर क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के सामने नामुमकिन माने जाने वाले 339 रन के चेज को टीम इंडिया ने मुमकिन बनाकर जीत दर्ज की. इसके साथ ही तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई तो हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद खुद के बहुत अधिक रोने को लेकर कहा,
मैं बहुत इमोशनल हूं और बहुत अधिक रोती हूं. सिर्फ हारने पर ही नहीं बल्कि जीतने पर भी रोने लगती हूं. टीममेट जानती हैं कि मैं कितना रोती हूं. ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई आसान काम नहीं था और उस हर्डल को पार करना सबसे बड़ी बात थी. मैंने अपनी खिलाड़ियों से भी कहा है कि अगर रोने का मन करे तो रो लो, उसमें कोई बुराई नहीं है. हम अब फाइनल का मजा लेंगे.
महिला टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का गोल्डन चांस
महिला टीम इंडिया की बात करें तो भारत में ही खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में तीन मैचों में उसे हार मिली थी. इसके बावजूद हरमनप्रीत की टीम इंडिया ने पहले सेमाइफाइनल और फिर फाइनल तक का सफर तय कर लिया है. महिला टीम इंडिया तीसरे वर्ल्ड कप फाइनल में अब पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम करके भारतीय महिला क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख देना चाहेंगी. जबकि साउथ अफ्रीका भी अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीती और मेंस व वीमेंस क्रिकेट मिलाकर बात करें तो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










