'अगर तुम रोना चाहते हो तो खुद को...', हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले जानिए क्यों कहा ऐसा ?

Harmanpreet Kaur : आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अगर तुम रोना चाहते हो तो खुलकर रो लेना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India captain Harmanpreet Kaur celebrates with her teammates in this frame

हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर ने खुद के रोने को लेकर काही बड़ी बात

हरमनप्रीत कौर अब फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. इससे पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने 339 रनों के रिकॉर्ड चेज को जब हासिल किया तो कप्तान हरमनप्रीत कौर फूट-फूट कर रोती नजर आयीं थी. इस पर हरमनप्रीत से जब फाइनल से पहले सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं टीम में सबसे ज्यादा इमोशनल पर्सन हूं और मैं सबसे कहती भी हूं कि अगर तुम रोना चाहते हो तो रो, खुद के इमोशंस को रोको मत.

हरमनप्रीत कौर ने रोने को लेकर क्या कहा ?

ऑस्ट्रेलिया के सामने नामुमकिन माने जाने वाले 339 रन के चेज को टीम इंडिया ने मुमकिन बनाकर जीत दर्ज की. इसके साथ ही तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई तो हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद खुद के बहुत अधिक रोने को लेकर कहा,

मैं बहुत इमोशनल हूं और बहुत अधिक रोती हूं. सिर्फ हारने पर ही नहीं बल्कि जीतने पर भी रोने लगती हूं. टीममेट जानती हैं कि मैं कितना रोती हूं. ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई आसान काम नहीं था और उस हर्डल को पार करना सबसे बड़ी बात थी. मैंने अपनी खिलाड़ियों से भी कहा है कि अगर रोने का मन करे तो रो लो, उसमें कोई बुराई नहीं है. हम अब फाइनल का मजा लेंगे.

महिला टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का गोल्डन चांस

महिला टीम इंडिया की बात करें तो भारत में ही खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में तीन मैचों में उसे हार मिली थी. इसके बावजूद हरमनप्रीत की टीम इंडिया ने पहले सेमाइफाइनल और फिर फाइनल तक का सफर तय कर लिया है. महिला टीम इंडिया तीसरे वर्ल्ड कप फाइनल में अब पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम करके भारतीय महिला क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख देना चाहेंगी. जबकि साउथ अफ्रीका भी अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीती और मेंस व वीमेंस क्रिकेट मिलाकर बात करें तो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA World Cup Final के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी का ऐलान, जानिए ICC से किस-किस को मिली जिम्मेदारी

IND vs SA Final prize money: हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप जीती तो ICC से कितना पैसा मिलेगा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share