IND vs SA : WC फाइनल में सुनिधि चौहान संग समा बांधेगी ये साउथ अफ्रीकन सिंगर, 350 परफॉर्मर लेंगे हिस्सा, जानें प्लान

Women's ODI World Cup 2025 final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मुंबई में होना है और इसमें सुनिधि चौहान पर्फॉर्म करती नजर आएंगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sunidhi Chauhan and South African singer Taryn

सुनिधि चौहान और साउथ अफ्रीकन सिंगर टैरिन

Story Highlights:

वर्ल्ड कप फाइनल की सेरेमनी का प्लान आया सामने

सुनिधि चौहान गानों से बांधेगी समां

IND vs SA, World Cup Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जाना है. इस शाम को और बेहतरीन बनाने के लिए आईसीसी ने एक सेरेमनी का प्लान भी रखा है. जिसमें भारतीय सिंह सुनिधि चौहान के साथ साउथ अफ्रीका से आने वाली टैरिन भी परफॉर्म करती नजर आएंगी. इतना ही नहीं कुल 350 कलाकार फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे.

कौन-कौन करेगा परफॉर्म ?

मुंबई के डि वाई पाटील मैदान पर फाइनल मैच से पहले भारतीय महिला सिंगर सुनिधि चौहान गाने गाते नजर आएंगी और भारत का राष्ट्र गान भी गाएंगी. वहीं टैरिन अपने देश साउथ अफ्रीका का नेशनल ऐंथम गाते हुए नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा कुल 350 कलाकार परफॉर्म करते नजर आएंगे.

साउथ अफ्रीका से कौन सी सिंगर आएगी ?

वहीं सुनिधि चौहान के सॉन्ग पर डांस करने के लिए 60 डांसर्स को भी बुलाया जाएगा. इसके अलावा लेजर लगईहट शो और उसके बाद फायरवर्क्स भी फैंस को दखेने को मिलेंगे. जबकि कोरियोग्राफर संजय शेट्टी के अंडर सभी कलाकार प्रस्तुति देंगे.

महिला टीम इंडिया के पास बड़ा मौका 

महिला टीम इंडिया की बात करें तो भारत में ही खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में तीन मैचों में उसे हार मिली थी. इसके बावजूद हरमनप्रीत की टीम इंडिया ने पहले सेमाइफाइनल और फिर फाइनल तक का सफर तय कर लिया है. महिला टीम इंडिया तीसरे वर्ल्ड कप फाइनल में अब पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम करके भारतीय महिला क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख देना चाहेंगी. जबकि साउथ अफ्रीका भी अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीती और मेंस व वीमेंस क्रिकेट मिलाकर बात करें तो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

Women's WC : IND vs SA फाइनल पर बारिश का खतरा, अगर धुला मैच तो क्या रिजर्व डे का है प्लान? यहां जानें सब कुछ

करुण नायर की टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कातिलाना फॉर्म जारी, लगातार दूसरे मैच में उड़ाया शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share