Women's WC 2025 Prize Money : 52 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर बरसे करोड़ों, जानिए कितनी रकम मिली

Women's WC 2025 Prize Money : आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्राइज़ मनी में 297 प्रतिशत इजाफा हुआ और चैंपियन टीम को 39 करोड़ की भार भरकम रकम मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Harmanpreet Kaur of India

महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

Women's WC 2025 : महिला टीम इंडिया बनी चैंपियन

Women's WC 2025 : महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. महिला वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने के साथ ही टीम पर करोड़ों की बरसात हो गई. ऐसे में चलिये जानते हैं कि आईसीसी ने महिला टीम इंडिया को कितने करोड़ रुपये दिए और रनर अप रहने वाली टीम को कितनी रकम मिली, जानते हैं प्राइज़ मनी का पूरा हिसाब किताब.

वर्ल्ड चैंपियन बनने पर कितनी रकम मिली ?

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्राइज़ मनी को इस बार मेंस वनडे वर्ल्ड कप से भी अधिक रखा गया. महिला वर्ल्ड कप की प्राइज़ मनी में 297 प्रतिशत इजाफा किया गया और चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया को आईसीसी से 4.46 मिलियन डॉलर (करीब 39 करोड़ रुपये) मिले, जबकि रनर अप रहने वाली साउथ अफ्रीका को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिले.

सेमीफाइनल खेलने वाली और बाकी टीमों को कितनी रकम मिली ?

वहीं सेमीफाइनल से बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.4 करोड़ रुपये) की रकम मिली. जबकि 5वें और 6वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 5.8 करोड़ की रकम मिली. इसके बाद 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.3 करोड़ और ग्रुप चरण में भाग लेने वाली हर टीम को 2-2 करोड़ की रकम मिली. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में हर एक मैच जीतने पर 28 लाख की रकम इनाम के तौरपर रखी गई थी.

बीसीसीआई अलग से देगी करोड़ों

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 125 करोड़ का बोनस देने का वादा किया है, जो पुरुष टीम को टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर मिला था. अब महिला टीम इंडिया को बीसीसीआई 125 करोड़ की रकम देगी.  

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत कमबैक मैच में शतक से चूके, साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 90 रन पर आउट

IND vs SA: वर्ल्‍ड कप फाइनल पर खतरा, मैच पर कितना असर डालेगी बारिश?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share