विराट कोहली या स्टीव स्मिथ नहीं न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने WTC में बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ अब तक ऐसा

न्यूजीलैंड के टॉम लाथम के नाम वर्तमान WTC साइकिल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 252 रन की पारी खेली थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है.  ये मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अब तक कई बल्लेबाजों का धांसू प्रदर्शन देखने को मिल चुका है. जिसमें 8 दोहरे शतक शामिल हैं. wtc 2019-21 साइकिल में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने दो दोहरे शतक लगाए थे. लेकिन इस बार उन्हीं के साथी खिलाड़ी ने 2021-23 साइकिल में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है.

 

लाथम ने ठोका है WTC का सबसे बड़ा स्कोर


हम न्यूजीलैंड के टॉप क्लास बैटर टॉम लाथम की बात कर रहे हैं. लाथम के नाम इस साइकिल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. लाथम ने साल 2022 में क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश के खिलाफ 252 रन की पारी खेल ये अनोखा कारनामा किया था. ये टेस्ट मैच इसलिए भी खास था क्योंकि ये मुकाबला रॉस टेलर का आखिरी मुकाबला था. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 4 रन प्रति ओवर बनाए थे और बांग्लादेश के खिलाफ 521 रन ठोके थे. लाथम ने अपनी पारी में 34 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

 

ऐसा करने वाले हैं पहले बल्लेबाज


252 रन की पारी खेल टॉम लाथम ने नया इतिहास भी बनाया था जो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को नहीं मिला है. टॉम लाथम ने 373 गेंदों पर ये कमाल किया था और 252 का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. अब तक किसी भी फॉर्मेट में कोई भी बल्लेबाज इस नंबर पर नहीं पहुंचा है. 0 से 264 तक स्कोर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बने हैं लेकिन किसी बल्लेबाज ने 252 नहीं बनाया है.  लाथम की इस पारी की सबसे खास बात ये थी कि, वो इस दौरान अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया ने मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से हराया था. लेकिन इस बार इंग्लैंड के कंडीशन हैं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस कंडीशन में और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.
 

ये भी पढ़ें:

'टीम इंडिया को सोचना होगा आउट ऑफ द बॉक्स, इस खिलाड़ी को खेलनी होगी पंत जैसी पारी', WTC फाइनल पर दिग्गज क्रिकेटर का बयान

IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पर पोंटिंग का बड़ा बयान, कहा- उसे ये करना होगा तभी टीम इंडिया चैंपियन बनेगी


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share