IND vs AUS, Weather Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के मैदान में खेला जाना है. आठ नवंबर को होने वाले इस मैच पर लेकिन बारिश का खतरा नजर आ रहा है. जिसके चलते बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. अब चालिए जानते हैं कि ब्रिसबेन में कैसा मौसम रहेगा और अगर रद्द हुआ मुकाबला तो कौन सी टीम टी20 सीरीज जीतेगी.
ADVERTISEMENT
ब्रिसबेन का कैसा है मौसम ?
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन यानि गाबा के मैदान की बात करें तो मौसम साफ नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 79 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं, जबकि 99 प्रतिशत तक काले बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 28 डिग्री तामपान रहने वाला है. वेदर रिपोर्ट से साफ संकेत मिल रहा है कि मौसम साथ नहीं देने वाला है और मैच बारिश के चलते रद्द हो सकता है.
रद्द हुआ मैच तो कौन जीतेगा सीरीज ?
ब्रिसबेन में होने वाला आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अगर रद्द हो गया तो फिर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर सकती है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने घर में टी20 सीरीज हार झेलनी पड़ेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. इसके बाद दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की तो टीम इंडिया ने फिर तीसरे और चौथे मैच में लगातार दो जीत दर्ज की थी. जिससे टीम इंडिया सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रही है.
17 साल से घर में भारत से नहीं जीती ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बाइलेटरल टी20 सीरीज साल 2007 में खेली गई थी. इसके बाद से लेकर अभी तक इन दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया साल 2007 के बाद से लेकर अभी तक भारत को अपने घर में टी20 सीरीज में हरा नहीं सकी है. जबकि भारत इस बीच दो टी20 सीरीज जीत चुका है और दो ड्रॉ रही है. जिससे ऑस्ट्रेलिया बीते 17 सालों से भारत को घर में टी20 सीरीज में नहीं हरा सकी है.
ये भी पढ़ें :-
स्लो ओवर रेट पर सख्ती, मैच समय पर पूरा नहीं किया तो मिलेगा दूसरा पावरप्ले
संजू सैमसन चले चेन्नई सुपर किंग्स! बड़े खिलाड़ी के बदले रॉयल्स से डील की तैयारी
ADVERTISEMENT










