IND vs AUS : हर्षित राणा को बाहर कर अर्शदीप सिंह को लाने से सूर्यकुमार यादव खुश, कहा - यही कॉम्बिनेशन...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में हर्षित राणा को बाहर करके अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी20 में झटके तीन विकेट

टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दी मात

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले से हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया. हर्षित के बाहर होने से उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला तो सूर्यकुमार यादव भी खुश नजर आए. अर्शदीप ने तीन विकेट झटके, जिससे टीम इंडिया को जीत मिली तो सूर्यकुमार ने कहा कि बुमराह के साथ उनकी जोड़ी घातक है और यही कॉम्बिनेशन तो चाहिए था.

अर्शदीप सिंह को लेकर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?

हर्षित राणा भारत के लिए पहले दो टी20 मैच खेले लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में तीसरे टी20 में उनकी जगह बुमराह के साथ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप खेलते नजर आए. अर्शदीप ने चार ओवर में 35 रन देकर तीन बड़े विकेट निकाले. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 का स्कोर नहीं पार सकी. प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले अर्शदीप को लेकर सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद कहा,

बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी ठीक उसी तरह है, जैसे बल्लेबाजी में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की है. बुमराह शांति से अपना काम करते हैं और अर्शदीप को उसका फायदा मिलता है. एक साथ इन दोनों की जोड़ी काफी घातक है और यही कॉम्बिनेशन बेस्ट है.

भारत ने कैसे दर्ज की जीत ?

अर्शदीप सिंह के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए और टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंद में तीन चौके व चार छक्के से 49 रन बनाकर आसान जीत दिला दी.

सीरीज में कौन है आगे ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. जबकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया को हार मिली. अब तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच छह नवंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

IND vs AUS T20I: ग्लेन मैक्सवेल भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी20 क्यों नहीं खेले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share