IND vs AUS, 3rd T20I, Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वरुण चक्रवर्ती के 2 और अर्शदीप सिंह के 3 विकेटों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवरों में 6 विकेट लेकर 186 रन पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 74 रन ठोके. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत की ओर से शुरुआत खराब रही. अभिषेक शर्मा ने 25, शुभमन गिल ने 15, सूर्य ने 24 और तिलक ने 29 रन बनाए. अंत में वाशिंगटन सुंदर के 49 रन की बदौलत भारत ने 5 विकेट से बाजी मार ली. जितेश शर्मा ने नाबाद 22 रन ठोके.
- 05:24 PM • 02 Nov 2025
6 टी20 बाद ऑस्ट्रेलिया की होबार्ट में पहली हार
अर्शदीप सिंह: प्लेयर ऑफ द मैच
होबार्ट में छह T20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा सफल T20I चेज
198 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2016
195 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2020
183 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होबार्ट 2025 *
177 आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड होबार्ट 2022
174 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया जिलॉन्ग 2017 - 05:20 PM • 02 Nov 2025
सीरीज 1-1 से बराबर
- 05:12 PM • 02 Nov 2025
वाशिंगटन सुंदर ने भारत को दिलाई 5 विकेट से जीत
वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने मिलकर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी. भारत ने 18.3 ओवरों में 5 विकेट गंवा 188 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
- 04:52 PM • 02 Nov 2025
तिलक वर्मा 29 रन पर लौटे पवेलियन
तिलक वर्मा जेवियर बार्टलेट की गेंद पर कीपर के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे. उन्होंने स्कूप खेलने की कोशिश की लेकिन वो सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए. तिलक वर्मा शॉट को सही ढंग से कनेक्ट नहीं कर पाए जिसे हेड ने लपक लिया.
- 04:48 PM • 02 Nov 2025
सुंदर का घातक खेल
वाशिंगटन सुंदर को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो मैच को जल्दी खत्म करना चाहते हैं. सुंदर ने एक चौका और दो छक्के लगा दिए हैं. उन्होंने सीन एबॉट के ओवर में ऐसा किया है. भारत को अब जीत के लिए 36 गेंदों पर सिर्फ 42 रन बनाने की जरूरत है. सुंदर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 04:46 PM • 02 Nov 2025
39 गेंदों में जीत के लिए बनाने हैं 58 रन
भारत को अब जीत के लिए 39 गेंदों पर 58 रन बनाने हैं. क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा हैं. सुंदर 13 और वर्मा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 04:41 PM • 02 Nov 2025
वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर
तिलक वर्मा का साथ देने अब क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर आए हैं. सुंदर ने आते ही छक्का लगा दिया. भारत को अभी भी 49 गेंदों पर 69 रन बनाने हैं. टीम इंडिया के जीत दूर नहीं. बस भारत यहां और विकेट गंवाने का रिस्क नहीं ले सकता.
- 04:38 PM • 02 Nov 2025
17 रन बनाकर अक्षर पटेल आउट
भारत को 111 के कुल स्कोर पर चौथा झटका लगा जब नाथन एलिस ने बाउंसर फेंकी और अक्षर पटेल इसे सीधे तरीके से कनेक्ट नहीं कर पाए. अक्षर का कैच लेने के लिए जेवियर बार्टलेट ने डाइव लगाकर कैच लपक लिया. अक्षर 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए.
- 04:28 PM • 02 Nov 2025
100 के पार पहुंचा भारत
सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद अब क्रीज पर अक्षर पटेल आए हैं. अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने मिलकर टीम इंडिया को 100 के पार पहुंचा दिया. भारत ने इस दौरान 3 विकेट गंवाए हैं. 9.2 ओवरों के बाद अब टीम को 64 गेंदों पर 87 रन बनाने हैं.
- 04:21 PM • 02 Nov 2025
फिर फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं. मार्कस स्टोइनिस ने उनका विकेट लिया. सूर्यकुमार को शॉर्ट लेंथ डाली गई जो छठी स्टम्प पर थी. स्टोइनिस ने ऑफ कटर डाली थी. ऐसे में सूर्य ने इसे आगे निकलकर खेला लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर वो पकड़े गए. सूर्य 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए.
- 04:11 PM • 02 Nov 2025
ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता
ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता मिली है. शुभमन गिल 15 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया. गिल 5वें ओवर में आउट हुए. गिल LBW आउट हुए और उनका शिकार नाथन एलिस ने किया.
- 04:06 PM • 02 Nov 2025
भारत 50 के पार
भारतीय टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है. सूर्यकुमार यादव क्रीज पर सेट लग रहे हैं. वहीं गिल भी धीरे धीरे लय में नजर आ रहे हैं. भारत को यहां से 89 गेंदों पर 130 रन बनाने हैं.
- 04:01 PM • 02 Nov 2025
क्रीज पर सूर्यकुमार यादव
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए हैं. सूर्यकुमार यादव ने बारिश वाले मैच में ठीक ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद वो फ्लॉप रहे थे. इस मैच में कप्तान से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
- 03:56 PM • 02 Nov 2025
सस्ते में पवेलियन लौटे अभिषेक
अभिषेक शर्मा तगड़ी बैटिंग कर रहे थे और 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन नाथन एलिस की गेंद पर वो विकेटकीपर ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे. इस बैटर ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
- 03:54 PM • 02 Nov 2025
3 ओवरों में 30 रन
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए ठोस शुरुआत की है और 3 ओवरों में 30 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा फॉर्म में नजर आ रहे हैं और गेंद उनके बल्ले से सही ढंग से कनेक्ट हो रही है.
- 03:48 PM • 02 Nov 2025
अभिषेक का तूफान
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने घातक शुरुआत की है और छक्के- चौके ठोकने शुरू कर दिए हैं. भारत ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. गिल यहां धीमा खेल रहे हैं. शुभमन गिल को इस सीरीज में बल्ले से कमाल दिखाना होगा.
- 03:41 PM • 02 Nov 2025
छक्के के साथ शुरुआत
भारत की ओर से ओपनिंग के लिए क्रीज पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल आए. ऐसे में अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ शुरुआत की. इस बैटर जेवियर बार्टलेट कगी गेंद पर छक्का ठोका.
- 03:18 PM • 02 Nov 2025
भारत को मिला 187 रन का लक्ष्य
मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड की फिफ्टी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 186 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और दोनों ने दो- दो विकेट लिए. भारत को अब जीत के लिए 187 रन बनाने हैं.
- 03:15 PM • 02 Nov 2025
64 रन बनाकर स्टोइनिस लौटे पवेलियन
मार्कस स्टोइनिस 64 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट किया. वहीं रिंकू सिंह ने उनका कमाल का कैच लिया. आखइरी ओवर चल रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा 182 रन बना लिए हैं.
- 03:10 PM • 02 Nov 2025
आखिरी के दो ओवर
ऑस्ट्रेलिया ने 170 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है. टीम के पास आखिरी दो ओवर हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाज कंगारुओं को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स इस स्कोर को 200 के पार पहुंचाना चाहेंगे जो थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
- 03:10 PM • 02 Nov 2025
Head to Head
October 31, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरायाOctober 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दOctober 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरायाOctober 23, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरायाOctober 19, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (डीएलएस मेथड) - 03:10 PM • 02 Nov 2025
Team Form (Last 5 Matches)
ऑस्ट्रेलिया
W
L
L
W
W
W
October 31, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरायाL
October 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दL
October 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरायाW
October 23, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरायाW
October 19, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (डीएलएस मेथड)भारत
L
L
W
L
L
L
October 31, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरायाL
October 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दW
October 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरायाL
October 23, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरायाL
October 19, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (डीएलएस मेथड) - 03:08 PM • 02 Nov 2025
स्टोइनिस की फिफ्टी
टिम डेविड के बाद अब मार्कस स्टोइनिस ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है. ये बल्लेबाज भी क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुका है. स्टोइनिस ने 32 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की. भारतीय गेंदबाज इस बैटर को भी रोक नहीं पाए.
- 03:05 PM • 02 Nov 2025
क्या अर्शदीप ने टेस्ट पास कर लिया?
- 03:04 PM • 02 Nov 2025
ऑस्ट्रेलिया 150 के पार
मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू शॉर्ट अटैकिंग क्रिकेट खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा 156 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा भी गेंदबाजी के लिए क्रीज पर आए लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने उन्हें एक चौका और एक छक्का जड़ा.
- 02:53 PM • 02 Nov 2025
भारत- साउथ अफ्रीका के बीच ODI वीमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल
भारत औऱ साउथ अफ्रीका के वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल कुछ समय के भीतर ही शुरू होने वाला है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन बारिश के चलते टॉस में देरी है. मौसम की ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी ये खबर पढ़ सकते हैं.
- 02:48 PM • 02 Nov 2025
डेविड का खेल खत्म!
भारतीय गेंदबाजों को सबसे ज्यादा तंग करने वाले बैटर टिम डेविड को शिवम दुबे ने अपनी जाल में फंसा लिया. डेविड बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर तिलक वर्मा ने उनका कमाल का कैच लिया. डेविड का विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजों ने राहत की सांस ली. डेविड 38 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने कुल 8 चौके और 5 छक्के लगाए.
- 02:44 PM • 02 Nov 2025
2 गेंदों पर 2 छक्के
मार्कस स्टोइनिस ने शिवम दुबे की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगा दिए. पहली गेंद उन्होंने छोटी रखी जिसे उन्होंने लेग साइड पर छक्का ठोक दिया. दूसरी गेंद फुल टॉस दी जिसे स्टोइनिस ने आसानी से बाऊंडी के पार भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 117 रन बना लिए हैं.
- 02:41 PM • 02 Nov 2025
ऑस्ट्रेलिया 100 के पार
ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों में शतक पूरा कर लिया है. टिम डेविड ने अक्षर पटेल की आखिरी गेंद पर चौका ठोका. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 4 विकेट गंवा 103 रन बना लिए हैं. टिम डेविड हमला बोल रहे हैं. डेविड ने 37 गेंदों पर 74 रन बना लिए हैं.
- 02:38 PM • 02 Nov 2025
डेविड की तूफानी बैटिंग
टिम डेविड ने वरुण चक्रवर्ती की फिर पिटाई की है. उन्होंने एक ही ओवर में दो छक्के लगा दिए हैं. डेविड ने ने पहले वरुण के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद और फिर छठी गेंद पर छक्का ठोक दिया. पहला छक्का लॉन्ग ऑफ और दूसरा भी लॉन्ग ऑफ की ओर गया.
- 02:34 PM • 02 Nov 2025
10 ओवरों का खेल खत्म
10 ओवरों का खेल खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया फिलहाल आगे है. भारत ने 4 विकेट ले लिए हैं. हालांकि फिफ्टी पूरी कर चुके टिम डेविड अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. डेविड 57 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
- 02:27 PM • 02 Nov 2025
चक्रवर्ती की चकरी
वरुण चक्रवर्ती ने दो गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. मिचल मार्श के आउट होने के बाद उन्होंने मिचेल ओवन को गुगली डाली जिससे वो क्लीन बोल्ड हो गए. ये बैटर बिना खाता खोले ही आउट हो गया.
- 02:26 PM • 02 Nov 2025
मार्श लौटे पवेलियन
वरुण चक्रवर्ती ने मिचेल मार्श को पवेलियन भेज दिया. वरुण अपना दूसरा ओवर लेकर आए. ऐसे में मार्श ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन तिलक ने लॉन्ग ऑफ पर उनका कैच ले लिया.
- 02:22 PM • 02 Nov 2025
डेविड की फिफ्टी
टिम डेविड ने क्रीज पर आते ही चौका जडा था. ऐसे में इस बैटर ने अब सिर्फ 23 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. डेविड ने 7 चौके और 3 छक्के लगा दिए हैं. इस बैटर के चलते भारतीय गेंदबाज पूरी तरह कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.
- 02:21 PM • 02 Nov 2025
दुबे ने खाए दो चौके
सूर्यकुमार यादव अब बॉलिंग में शिवम दुबे को लेकर आए लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए. दुबे ने ओवर में कुल तीन चौके खाए. तीनों ही चौके टिम डेविड ने लगाए.
- 02:18 PM • 02 Nov 2025
ऑस्ट्रेलिया 60 के पार
टिम डेविड और मिचेल मार्श ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 7 ओवरों में 60 के पार पहुंचा दिया. डेविड तगड़ी बैटिंग कर रहे हैं और हर भारतीय गेंदबाज को अटैक कर रहे हैं. डेविड ने 40 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
- 02:16 PM • 02 Nov 2025
डेविड का खतरनाक खेल
टिम डेविड रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने बॉलिंग में बदलाव किया और अक्षर पटेल को लेकर आए लेकिन डेविड ने छक्का मार दिया डेविड ने छठे ओवर की तीसरी और 5वीं गेंद पर मैदान से बाहर छक्का मारा.
- 02:12 PM • 02 Nov 2025
सुंदर ने छोड़ा कैच
बुमराह की गेंद पर टिम डेविड ने इनस्विंग यॉर्कर को खेलने की कोशिश की. ये गेंद तेजी से वाशिंगटन सुंदर की ओर गई. सुंदर ने इसे ऑफसाइड की ओर खेला लेकिन कैच ड्रॉप हो गया. गेंद काफी ज्यादा तेज थी.
- 02:08 PM • 02 Nov 2025
होबार्ट में टिम डेविड
26 पारियां
577 रन
औसत 44.38
स्ट्राइक रेट 170.71
4 अर्धशतक - 02:07 PM • 02 Nov 2025
वरुण चक्रवर्ती की पिटाई
टिम डेविड पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी के लिए आए लेकिन डेविड ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का ठोका. पहली गेंद पर उन्होंने पाइंट और एक्स्ट्रा कवर की ओर मारा. जबकि दूसरी गेंद पर उन्होंने डीप ओवर मिड ऑफ पर छक्का उड़ा दिया.
- 02:05 PM • 02 Nov 2025
बुमराह को पड़ा चौका
टिम डेविड आक्रामक खेल रहे हैं. बुमराह को उन्होंने चौका मारा है. बैट का साउंड काफी तगड़ा था. बुमराह ने ऊपर गेंद डाली जिसपर उन्होंने रूम बनाते हुए शॉट खेल दिया. ये चौका कवर पाइंट की ओर गया.
- 02:03 PM • 02 Nov 2025
ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स कर रहे हैं संघर्ष
ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स होबार्ट की पिच पर बुरी तरह संघर्ष कर रहे हैं. गेंद सही तरीके से बैट पर नहीं आ रही है. कप्तान मिचेल मार्श को भी शॉट खेलने में दिक्कत आ रही है.
- 02:01 PM • 02 Nov 2025
क्रीज पर आते ही डेविड का चौका
अगले बैटर टिम डेविड आए और उन्होंने आते ही अर्शदीप सिंह की गेंद पर चौका ठोक दिया. डेविड ने पहले रूम बनाया और फिर शॉट को मिड ऑन की ओर खेल दिया. बैटर ने पूरी तरह बल्ले का फेस खोला.
- 01:58 PM • 02 Nov 2025
अर्शदीप का दूसरा शिकार
अर्शदीप सिंह ने जोश इंग्लिस को अपनी जाल में फंसा लिया. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बैटर कैच दे बैठा. अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ही ओवर में दूसरी सफलता हासिल कर ली है. गेंद आउटसाइड लेग जा रही थी और बैटर ने इसे मैदान से बाहर भेजने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री पर खड़े अक्षर पटेल ने आसानी से कैच ले लिया.
- 01:56 PM • 02 Nov 2025
टी20 में हेड बनाम अर्शदीप
सात पारियां
38 गेंदें
57 रन
तीन बार आउट किया
औसत 19
स्ट्राइक रेट 150 - 01:53 PM • 02 Nov 2025
हेड का हमला विफल
- 01:52 PM • 02 Nov 2025
बुमराह की पहली गेंद पर चौका
जसप्रीत बुमराह दूसरा ओवर करने आए लेकिन मिचेल मार्श ने इस गेंद को आसानी से लेग साइड की ओर मार दिया. गेंद सीधे चौके के लिए गई. मार्श को इस गेंद को खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
- 01:51 PM • 02 Nov 2025
जोश इंग्लिस क्रीज पर
ट्रेविस हेड के सस्ते में आउट होने के बाद अब क्रीज पर जोश इंग्लिस आए हैं. इंग्लिस कप्तान मिचेल मार्श का साथ देंगे. भारत ने पावरप्ले में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेला है.
- 01:49 PM • 02 Nov 2025
अर्शदीप सिंह ने लिया पहला विकेट
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. ट्रेविड हेड 4 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. आउटसाइड ऑफ की ओर गेंद थी और हेड ने बड़ा शॉट खेला. गेंद कनेक्ट नहीं हो पाई और मिड ऑफ पर खड़े सूर्य ने कैच ले लिया.
- 01:48 PM • 02 Nov 2025
ऑस्ट्रेलिया ने लगाया पहला चौका
अर्शदीप सिंह की गेंद पर ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला चौका लगाया. गेंद लेग स्टम्प की ओर थी और हेड ने उसे डीप बैक्वर्ड स्क्वॉयर की ओर से भेज दिया. गेंद सीधे चौके के लिए चली गई.
- 01:45 PM • 02 Nov 2025
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ओपनिंग के लिए आए हैं. दोनों घातक ओपनर्स हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इन दोनों को हर हाल में रोकना होगा. वहीं भारत की ओर से पहला ओवर अर्शदीप सिंह फेंक रहे हैं.
- 01:28 PM • 02 Nov 2025
सूर्यकुमार यादव का बयान
हम पहले गेंदबाजी करेंगे. दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है. ऐसे में हम एक मैच में जीत हासिल करना चाहते हैं. हमने तीन बदलाव किए हैं. जितेश, अर्शदीप और वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं
- 01:27 PM • 02 Nov 2025
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI):
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमान
- 01:27 PM • 02 Nov 2025
भारत (प्लेइंग XI):
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
- 01:23 PM • 02 Nov 2025
ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव किया है. सीन एबॉट ने यहां जोश हेजलवुड को रिप्लेस किया है. वहीं जिस एक खिलाड़ी के आने की उम्मीद की जा रही थी वो नहीं हैं. ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. ऐसे में उनका नाम प्लेइंग 11 से गायब है.
- 01:21 PM • 02 Nov 2025
भारतीय टीम में तीन बदलाव
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव किए हैं. इसमें जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है. तीनों को कुलदीप यादव, हर्षित राणा और संजू सैमसन की जगह लाया गया है.
- 01:18 PM • 02 Nov 2025
सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस
सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार टॉस जीत लिया है. टॉस जीतने के बाद वो बेहद ज्यादा खुश दिखे क्योंकि पिछले कुछ समय से वो लगातार टॉस हार रहे थे. भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 1-0 से पीछे है.
- 01:00 PM • 02 Nov 2025
सूर्युकमार यादव पर होगी सभी की नजरें
पहला टी20 बारिश के चलते रद्द हो गया था, इस मैच में सूर्य ने ठीक ठाक बैटिंग की थी. लेकिन दूसरे टी20 में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे. जोश हेजलवुड ने उन्हें अपनी जाल में फंसा लिया. ऐसे में सूर्य को बल्ले से हर हाल में कमाल दिखाना होगा.
- 12:21 PM • 02 Nov 2025
ग्लेन मैक्सवेल की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ टी20 बैटर ग्लेन मैक्सवेल टी20 टीम से जुड़ चुके हैं. मैक्सवेल की कलाई में फ्रैक्चर हुआ था. ऐसे में वो सितंबर से ही क्रिकेट से दूर हैं. मैक्सवेल के आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम और मजबूत हो चुकी है और टीम इंडिया के गेंदबाजों की टेंशन बढ़ चुकी है.
- 10:42 AM • 02 Nov 2025
भारत को राहत
हेजलवुड का ना खेलना भारत के लिए एक राहत है. ओपनर अभिषेक शर्मा ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच के बाद कहा था कि यह निश्चित रूप से राहत की बात होगी. मैंने ऐसी गेंदबाजी का सामना पहले कभी नहीं किया.
- 10:41 AM • 02 Nov 2025
जॉश हेजलवुड को आराम
ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जॉश हेजलवुड तीसरा टी20 नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया को इस महीने के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है और उसे देखते हुए हेजलवुड को आराम दिया गया है.
- 10:36 AM • 02 Nov 2025
तीसरा टी20 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबार्ट में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में पीछे है, मगर सूर्यकुमार यादव की सेना के पास होबार्ट में बराबरी हासिल करने का मौका है.
- 10:35 AM • 02 Nov 2025
नमस्कार, स्पोर्ट्स तक में आपका स्वागत है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
