आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने बल्ले से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. मांधना और रावल की जोड़ी ने करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 212 रनों की ओपनिंग में साझेदारी निभाई. जिससे टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. इसके बाद रावल ने अब मांधना के साथ बैटिंग करने और पार्टनरशिप करने को लेकर कहा कि मैं उनको कुछ बोलती नहीं और हमारी बातचीत सिर्फ गणना पर आधारित होती है.
ADVERTISEMENT
प्रतिका रावल ने क्या कहा ?
स्मृति के साथ महिला टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने के अनुभव को शेयर करते हुए प्रतिका रावल ने कहा,
हमारे बीच बातचीत काफी सहज होती है और मुझे वो सब कुछ करने देती हैं, जो मेरी ताकत है. जबकि मैं भी उन चीजों में कुछ नहीं बोलती, जिसमें वो बेस्ट हैं. हमारे बीच बातचीत सिर्फ गणना पर आधारित होती है. हम यही बात करते हैं कि बड़ा स्कोर बनाने के लिए हमें कितने रन बनाने होंगे और अगर हम चेज कर रहे होते हैं तो ये सोचते हैं कि कैसे टारगेट को आसान बनाया जा सके.
स्मृति मांधना और रावल ने कितने रन बनाए ?
स्मृति मांधना ने 95 गेंद में 10 चौके और चार छक्के से 109 रन की पारी खेली. जबकि प्रतिका ने 134 गेंद में 13 चौके और दो छक्के से 122 रन बनाए. जिससे महिला वर्ल्ड कप के मैच मे ऐसा तीसरी बार हुआ जब एक ही टीम के दोनों सलामी बैटर ने शतक जमाया. इसके साथ ही 212 रनों की इनकी साझेदारी महिला वर्ल्ड कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी बनी.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे कौन सी चार टीमें ?
न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया ने स्मृति मांधना (109) और प्रतिका रावल (122) ने शतक से 49 ओवर में 340 रन बनाए और बारिश से बाधित मैच में 53 रन से जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया. अब ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया भी सेमीफाइनल के मैच खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-
मैं कुछ घंटों में मर सकता था', तिलक का जानलेवा बीमारी को लेकर पहली बार खुलासा
भारत के खिलाफ सिडनी वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव
ADVERTISEMENT










