IND vs AUS : टीम इंडिया के लिए क्वींसलैंड के मैदान में शिवम दुबे गेंद और बल्ले से छा गए. दुबे ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 22 रन की पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में आकार दो विकेट भी चटकाए. दुबे ने मैच में जीत के बाद अपनी गेंदबजी को लेकर कहा कि कोच गंभीर, मोर्ने मॉर्केल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मेरे लिए प्लान बना रखा है.
ADVERTISEMENT
शिवम दुबे ने क्या कहा ?
शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी को लेकर चौथे टी20 मैच में जीत के बाद कहा,
जब भी मुझे टीम में जगह मिलती है या खेलने का मौका मिलता है तो मैं समझ जाता हूं कि गेंदबाजी करनी है. मोर्ने, गौती भाई और सूर्या ने मेरे लिए एक अलग प्लान तैयार कर रखा है. मोर्ने ने मेरी काफी मदद की और कई सारे छोटे-छोटे टिप्स दिए हैं. जिसके चलते मेरी गेंदबाजी और बेहतर हुई है.
वहीं अचानक टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आए शिवम दुबे ने कहा कि उन्होंने नेट्स में काफी अभ्यास किया है और वह तैयार रहते हैं. दुबे ने नंबर तीन पर बैटिंग को लेकर कहा,
नेट्स में मैंने शॉर्ट गेंदों से निपटने का काफी अभ्यास किया क्योंकि भारत की तुलना में ऑस्ट्रेलिया में बाउंस अधिक है. ये मेरा पहला दौरा है लेकिन मैं जल्द से जल्द लय में आने की कोशिश कर रहा हूं. उस समय अभिषेक आउट हुआ था और मैं तेज गेंदबाज के खिलाफ चांस नहीं लेना चाहता था. इसलिए अब एडम ज़म्पा आए तो मैंने सोचा कि स्पिनर्स पर मुझे अटैक करना है.
सीरीज जीतने का टीम इंडिया के पास अंतिम मौका
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करें तो पहला टी20 बारिश से धुल गया. इसके बाद दूसरे टी20 में टीम इंडिया को हार मिली तो फिर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगातार तीसरा और चौथा टी20 मैच जीतकर अब सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मैच ब्रिसबेन के मैदान में आठ नवंबर को खेल जाएगा, जिसमें टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करके सीरीज जीत की ट्रॉफी लेकर घर जाना चाहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया अब घर में टी20 सीरीज हार को टालने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-
महिला टीम इंडिया के हर सदस्य को टाटा मोटर्स गिफ्ट करेगी ये स्पेशल SUV
ADVERTISEMENT










