Exclusive: विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आगे और भी बुरी खबरें आएंगी, सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित और विराट कोहली अगर ये नहीं बता सकते कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे या नहीं तो उन्हें बुरी खबरों के लिए तैयार रहना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एक दूसरे संग बात करते रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है

गावस्कर ने कहा कि रोहित- विराट को बुरी खबर के लिए तैयार रहना होगा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि दोनों के लिए आगे और बुरी खबरें आएंगी. अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमिटी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. इस दौरान रोहित और विराट की वापसी हुई. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी जा चुकी है और गिल अब टीम के नए वनडे कप्तान बन गए हैं.

IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईसीसी ने सुनाई सजा, जानिए क्यों

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है मुश्किल

अजित अगरकर ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दो साल बाद होने वाले विश्व कप के लिए अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. उन्होंने दोनों को सलाह दी कि वे अपने करियर को और मजबूत करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलें. खबरों के मुताबिक, रोहित को वनडे कप्तानी से हटाना उनके इस फॉर्मेट से धीरे-धीरे बाहर होने का पहला कदम हो सकता है. अगर कोहली भी सीमित वनडे मौकों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तो उनके साथ भी ऐसा ही हो सकता है.

गावस्कर की राय

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, “हां, बिल्कुल! अगर आप यह नहीं बता सकते कि अगले दो साल में आप विश्व कप के लिए तैयार होंगे या नहीं, तो आपको और बुरी खबरों के लिए तैयार रहना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि अगर रोहित और कोहली सिर्फ वनडे खेलना चाहते हैं, तो उन्हें और अभ्यास की जरूरत है. इसके लिए उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेलने चाहिए. गावस्कर का मानना है कि चयन समिति ने इसी वजह से यह कदम उठाया.

रोहित के लिए चुनौती

गावस्कर ने कहा, “हमें नहीं पता कि रोहित 2027 विश्व कप के लिए तैयार होंगे या नहीं. वे अब सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इंटरनेशनल कैलेंडर में भारत को ज्यादा वनडे मैच नहीं मिलते. ज्यादातर द्विपक्षीय सीरीज में टेस्ट और टी20 शामिल होते हैं. अगर रोहित साल में सिर्फ 5-7 वनडे खेलते हैं, तो उन्हें विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए जरूरी अभ्यास नहीं मिलेगा. अगर उनकी टीम में जगह पक्की नहीं है, तो चयन समिति ने शुभमन गिल को तैयार करने का फैसला लिया.”

रोहित की तारीफ

गावस्कर ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, “रोहित ने बहुत कुछ हासिल किया है. उन्होंने हमें चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जिताया. उनकी कप्तानी पर कोई सवाल नहीं है. लेकिन वे खुद भी इस फैसले से सहमत हैं, क्योंकि दो साल बाद की सोचते हुए एक युवा कप्तान को तैयार करना जरूरी है. चयन समिति ने इसी सोच के साथ यह कदम उठाया.”

IPL की तरह इस देश की टी20 लीग का हिस्सा बनेंगे भारतीय खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share