रोहित-विराट के ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - 35 से अधिक की उम्र जब...

Rohit and Virat : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जब फ्लॉप हो गए तो सुनील गावस्कर ने उनको तगड़ी सलाह दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

Rohit and Virat : रोहित और विराट से नहीं बने रन

Rohit and Virat : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हराया

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे. लेकिन दोनों ही बैटर जब छह से अधिक महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने उतरे तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए. रोहित शर्मा आठ रन तो कोहली खाता भी नहीं खोल सके. अब सुनील गावस्कर ने इन दोनों को लेकर आजतक से खास बातचीत में कहा कि नेट्स प्रैक्टिस से नहीं बल्कि मैच प्रैक्टिस से होता है और 35 से अधिक उम्र होने पर आपको हाई लेवल के अभ्यास की और अधिक जरूरत होती है.

रोहित और कोहली को लेकर गावस्कर ने क्या कहा ?

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट व टी20 छोड़ चुके हैं तो सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही भारत के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर से सवाल किया गया कि क्या ये दोनों खिलाड़ी या जो टेस्ट (वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज) नहीं खेल रहे थे वो ऑस्ट्रेलिया में थोड़ा पहले आकर वनडे का अभ्यास कर सकते थे. इस पर सुनील गावस्कर ने कहा,

जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे, उतना ज्यादा अच्छा टच आता है, लेकिन सिर्फ नेट्स प्रैक्टिस नहीं बल्कि मैच की प्रैक्टिस भी होना बहुत जरूरी है. नेट्स में आउट होने के बाद भी अगली गेंद खेलने को मिलती है. लेकिन मैच प्रैक्टिस में आउट होने के बाद नहीं मिलती तो मानसिक तौरपर आप रन बनाने के लिए तैयार होते हैं. यही चीज गेंदबाजों के साथ भी है. आपको सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी तैयार होना होता है.

रोहित और कोहली की उम्र पर क्या बोले गावस्कर ?

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र को लेकर कहा,

आपकी उम्र अगर 35 साल से ज्यादा है तो आपको फिर रेस्ट नहीं होना चाहिए. इसका उदाहरण ये है कि टेनिस मे नोवाक जोकोविच ने 35 की उम्र के बाद पिछले साल सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने थोड़ा रेस्ट लिया. जबकि पिछले सीजन वो चार में से तीन ग्रैंडस्लैम के फाइनल मे पहुंचे थे. लेकिन जब उन्होंने रेस्ट लिया तो इस साल वो कुछ खास नहीं कर सके. इसलिए जब आपकी उम्र अधिक होती है तो उच्च स्तर की प्रैक्टिस करते रहना चाहिए. रोहित और कोहली अब आगे कुछ खेलते हैं तो इसका उनको फायदा होगा.

रोहित और विराट का प्लान

38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. 274 वनडे मैचों में भारत के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 11176 रन बना चुके हैं जबकि 303 वनडे मैचों में विराट कोहली के नाम 14181 रन दर्ज है. अब ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली के शून्य पर आउट होने से कैसा है टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल? अर्शदीप सिंह ने खोला राज

कोहली ने बताया कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस से लड़ना सीखा, कहा- वे लोग डर...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share