ऑस्ट्रेलिया में मौका मिलने के बाद जितेश शर्मा ने दिनेश कार्तिक का क्यों लिया नाम? कहा - जैसे ही पता चला....

Jitesh Sharma : टीम इंडिया के साथ जितेश शर्मा पूरे एशिया कप बेंच पर बैठे रहे और उनको तीन महीने बाद कोई टी20 मैच खेलने का मौका मिला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jitesh Sharma batting against Australia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग के दौरान जितेश शर्मा

Story Highlights:

जितेश शर्मा ने तीन महीने बाद खेला टी20 क्रिकेट

जितेश शर्मा ने कहा कि वो डोमिनेट करने आया है

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ जितेश शर्मा पूरे एशिया कप के दौरान बाहर बैठे रहे. संजू सैमसन को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर किया गया तो उनकी जगह खेलने वाले जितेश ने 13 गेंद में 23 रन बनाए और टीम इंडिया को जिताकर नाबाद लौटे. जितेश ने काफी समय बाद टीम इंडिया में मौका मिलने को लेकर दिनेश कार्तिक को स्पेशल थैंक्स बोलते हुए कहा कि सब कुछ उनकी वजह से है क्योंकि उन्होंने मेरे साथकाफी काम किया है.

जितेश शर्मा ने क्या कहा ?

जितेश शर्मा टी20 टीम इंडिया में संजू सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं. जितेश ने ऑस्ट्रेलिया में मौका मिलने को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

जब मुझे पता चला कि मैं अगला मैच खेलने वाला हूं तो मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि मैं कई दिनों के बाद कोई मैच खेल रहा था. मैं जितना हो सके शांत और संयमित रहने की कोशिश कर रहा था और चीज़ों को अपने कंट्रोल में रखना चाहता था. दिनेश कार्तिक का स्पेशल थैंक्स क्योंकि उन्होंने मेरे साथ बहुत काम किया है.

जितेश शर्मा ने आगे कहा,

दिनेश कार्तिक की वजह से ही मैं मौका मिलने पर अपने शॉट्स काफी आसानी से खेल सका. मैं बस दिखाना चाहता था कि मैं डोमिनेट करने आया हूं. मैं नया बैटर हूं और इस सीरीज में मेरा पहला मैच है, इसका ये मतलब नहीं है कि मैं हिट करने के लिए टाइम लूंगा. मैंने अपना अच्छा इंटेंट दिखाया तो रन आसानी से आये.

तीन महीने बाद मैच खेले जितेश शर्मा

जितेश शर्मा की बात करें तो आरसीबी के लिए जून माह में आईपीएल चैंपियन बनने के बाद वह पहली बार मैदान में बल्ला लेकर उतरे. जितेश टीम इंडिया की बेंच में पूरे एशिया कप में बैठे रहे और तीन महीने बाद कोई टी20 मैच खेले. जितेश भारत के लिए अभी तक 10 टी20 मैचों की आठ पारियों में 17.42 की औसत से 122 रन बना चुके हैं. जिसमें 35 रन की पारी उनकी बेस्ट रही है. अब देखना होगा कि जितेश को छह नवंबर को होने वाले चौथे टी20 में जगह मिलती है या नहीं.

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्‍ड चैंपियन कोच अमोल मजूमदार का अनोखे अंदाज में स्‍वागत, Video

Women's World Cup: राधा यादव के पिता के जश्‍न ने जीता पूरी दुनिया का दिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share