विराट कोहली जीरो पर हुए आउट तो अर्शदीप सिंह बोले - '300 वनडे वाला जानता है कैसे वापसी करनी है'

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से बाधित पहले वनडे में हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच के नियमों, कप्तान शुभमन गिल और अपनी गेंदबाजी पर बात की। उन्होंने मैच में बारिश के नियमों को टीम के लिए अनफेयर मानने से इनकार करते हुए कहा, ‘अनफेयर कुछ नहीं है। जो रूल्स है वह रूल्स है एंड हम एन्जॉय करते हैं रूल्स को।’ अर्शदीप ने पर्थ की विकेट को एक अच्छा कॉन्टेस्ट वाला विकेट बताया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रेय दिया। उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी के फर्क को समझाते हुए कहा कि वनडे में शुरुआत में धैर्य के साथ रेड बॉल जैसी लाइन पर गेंदबाजी करनी पड़ती है। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्हें एक 'प्रॉपर बॉलर कैप्टन' बताया, जो गेंदबाजों को पूरी आजादी देते हैं।

Profile

SportsTak

अपडेट:

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से बाधित पहले वनडे में हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच के नियमों, कप्तान शुभमन गिल और अपनी गेंदबाजी पर बात की। उन्होंने मैच में बारिश के नियमों को टीम के लिए अनफेयर मानने से इनकार करते हुए कहा, ‘अनफेयर कुछ नहीं है। जो रूल्स है वह रूल्स है एंड हम एन्जॉय करते हैं रूल्स को।’ अर्शदीप ने पर्थ की विकेट को एक अच्छा कॉन्टेस्ट वाला विकेट बताया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रेय दिया। उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी के फर्क को समझाते हुए कहा कि वनडे में शुरुआत में धैर्य के साथ रेड बॉल जैसी लाइन पर गेंदबाजी करनी पड़ती है। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्हें एक 'प्रॉपर बॉलर कैप्टन' बताया, जो गेंदबाजों को पूरी आजादी देते हैं।

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share