ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने सुनील गावस्कर की बोलती बंद कर दी है. गावस्कर ने कहा था कि अगर रोहित बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेल पाते हैं उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बना देना चाहिए. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है. लेकिन रोहित पिता बनने वाले हैं ऐसे में वो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.
ADVERTISEMENT
गावस्कर की बात से सहमत नहीं हुए फिंच
गावस्कर ने कहा था कि बीसीसीआई के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर को पहले ही रोहित को ये जानकारी दे देनी चाहिए थी कि भारत अपने कप्तान के बिना पहला टेस्ट नहीं खेल पाएगा. ऐसे में अगर जरूरत पड़ती है तो बुमराह को सभी 5 मैचों के लिए टीम का कप्तान बना देना चाहिए. लेकिन फिंच गावस्कर की बातों से बिल्कुल सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया का सिर्फ एक कप्तान है और वो रोहित शर्मा ही हैं.
अराउंड द विकेट पॉडकास्ट में बात करते हुए एरोन फिंच ने कहा कि, मैं सुनील गावस्कर के बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं. रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान हैं. ऐसे में अगर उन्हें घर पर बच्चे के जन्म के लिए रुकना पड़ रहा है तो ये उनके लिए ये सुनहरा लम्हा है. ऐसे में उन्हें इसके लिए समय देना चाहिए. एक क्रिकेटर बाप बनने वाला है.
बता दें कि रोहित शर्मा भी उसी नाव पर सवार हो चुके हैं जिसपर विराट कोहली पिछले दौरे पर थे. पूर्व भारतीय कप्तान एडिलेड टेस्ट के बाद पूरी सीरीज छोड़कर घर लौट चुका था क्योंकि अनुष्का शर्मा मां बनने वाली थी. लेकिन रोहित सिर्फ पहला टेस्ट मिस करेंगे और बाकी 4 टेस्ट खेलेंगे. ऐसे में पहले टेस्ट के लिए बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर- पर्थ स्टेडियम, पर्थ
भारत बानम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट- 06 से 19 दिसंबर- एडिलेड ओवल, एडिलेड
भारत बनाम ऑस्ट्रलिया तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर- द गाबा, ब्रिस्बेन.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी.
ये भी पढ़ें: