टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के उस फैसले पर अपनी राय दी है जिसमें कहा गया था कि अब नेट्स सेशन के दौरान फैंस खिलाड़ियों को नहीं देख सकते हैं. भारतीय टीम ने फैसला लिया है कि वो प्राइवेट नेट सेशन ही करेगी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एडिलेड में कई खिलाड़ियों पर फैंस ने हमला बोला और उन्हें ट्रोल किया. ऐसे में भारतीय कप्तान ने साफ कह दिया है कि हम किसी भी फैन को ये परमिशन नहीं देना चाहते हैं कि वो आकर हमारी प्राइवेट बात सुने.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने फैंस को किया नाराज
द ऐज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से साफ कर दिया है कि वो नेट्स सेशन के फैंस को बिल्कुल परमिशन नहीं देंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि
अब से नेट सेशन पूरी तरह प्राइवेट रहेंगे. पहली बार ऐसा हुआ है जब हमने इतने सारे फैंस को नेट्स सेशन के दौरान देखा है. जब आप ट्रेनिंग करते हैं तो उस दौरान कई खिलाड़ी एक दूसरे संग बात करते हैं. ऐसे में हम नहीं चाहते कि फैंस ये सब सुने. क्योंकि हम मैच के दौरान काफी ज्यादा प्लानिंग करते हैं. कई सारी चीजें होती हैं. अगर आपको हमारा खेल देखना है तो आप आकर 5 दिनों तक टेस्ट मैच देखें.
अब नेट्स सेशन नहीं देख पाएंगे फैंस
बता दें कि टीम इंडिया हार के बाद बैकफुट पर चली गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की एडिलेड टेस्ट में वापसी हुई थी लेकिन दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट हॉल लिए. वहीं पैट कमिंस ने दूसरी पारी में कमाल दिखाया और भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. भारतीय टीम के लिए ये हार इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि ये वही टीम है जो पर्थ टेस्ट के बाद सीरीज जीत का सपना देख रही थी. लेकिन अब जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और बल्लेबाज फॉर्म में आ चुके हैं तो भारत के आगे का रास्ता और ज्यादा मुश्किल होने वाला है.
रोहित शर्मा एंड कंपनी को अब गाबा टेस्ट में टकराना है जहां टीम इंडिया वापसी करने की कोशिश करेगी. अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो भारतीय टीम को अगले सभी मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें:
'होटल रूम में मत बैठे रहना', भारत की करारी हार पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- किसी भी खिलाड़ी को...