Indias expected Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. वहीं नंबर 3 पर खेलने वाले शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं और बाहर हो चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को एक बार फिर पहले टेस्ट के लिए दोबारा रणनीति बनानी पड़ रही है. टीम ने अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को को रिजर्व कर लिया है. तीनों ही खिलाड़ियों को पर्थ के मैदान पर अभ्यास करते देखा गया.
ADVERTISEMENT
स्लिप में इन खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
इसके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल को भी स्लिप में अभ्यास करते देखा गया. यहां ध्रुव जुरेल गली में थे. पडिक्कल और जुरेल ने प्रैक्टिस मैच में कमाल किया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी भारत की प्लेइंग में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं.
गिल की चोट और रोहित की गैरमौजूदगी के चलते भारत को एक बार फिर अपनी बैटिंग ऑर्डर को फिर से बदलना पड़ा है. ऐसे में जायसवाल को नए बैटिंग पार्टनर और टीम को नंबर 3 और नंबर 6 पर किसी बल्लेबाज की जरूरत पड़ सकती है. वहीं राहुल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया था. हालांकि उनकी कोहनी में चोट लग गई और वो मैदान से बाहर चले गए. लेकिन अब वो पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं.
पडिक्कल- जुरेल हो सकते हैं प्लेइंग 11 में शामिल
टीम मैनेजमेंट यहां ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर बातचीत कर रही है. ऐसे में मैनेजमेंट अंत में पडिक्कल और जुरेल को चुन सकती है. जुरेल ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अर्धशतक ठोके थे. इसके अलावा पंत विकेट के पीछे नजर आ सकते हैं और जुरेल स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खेल सकते हैं. पडिक्कल ने हाल के मैचों में 36, 88, 26 और 1 रन बनाए थे. उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. लेकिन विदेशी कंडीशन को वो अच्छे से भांप गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये बल्लेबाज बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में कमाल दिखा सकता है.
वहीं मोहम्मद शमी को लेकर भी ये खुलासा हो चुका है कि मैनेजमेंट उनको लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. रणजी के बाद अब वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं. उन्हें बंगाल की टीम में चुना गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ये हो सकती है प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें :-