Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Schedule: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल ये रहा, समय से लेकर लाइव टेलीकास्ट तक जानें सबकुछ

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Schedule: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ से मुकाबले की शुरुआत होगी. फैंस स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+हॉटस्टार पर मैच देख पाएंगे.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

पर्थ के मैदान पर टीम मीटिंग करती भारतीय टीम

Highlights:

Border Gavaskar Trophy 2024-25 : 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है

IND vs AUS Schedule: दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले जाएंगे

BGT: टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और फोन पर डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव एक्शन देख पाएंगे

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Schedule: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्टेलिया के खिलाफ कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.  दोनों टीमों के बीच पर्थ से इस टक्कर की शुरुआत होगी. भारतीय टीम जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाकर आ रही है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से मात देनी होगी. 

दोनों टीमों के बीच पहली बार ऐसा होगा जब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. भारतीय टीम को पहले टेस्ट से पहले ही बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा बाहर हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि वो पिता बने हैं. वहीं शुभमन गिल भी अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते पहले टेस्ट से बाहर हैं. इस हिसाब से भारत को दोबारा फिर बैटिंग ऑर्डर को लेकर प्लानिंग करनी पड़ रही है. पर्थ टेस्ट के दौरान हर फैन की नजर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल पर होगी. 

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा- 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ (सुबह 7.50 बजे IST) 22 से 26 नवंबर, 2024 तक

दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड (सुबह 9:30 बजे IST) 6-10 दिसंबर, 2024 तक

तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ब्रिस्बेन (सुबह 5:50 बजे IST) 14-18 दिसंबर, 2024 तक

चौथा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न (सुबह 5 बजे IST) 26-30 दिसंबर, 2024 तक

पांचवां टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी (सुबह 5 बजे IST) 3-7 जनवरी, 2025 तक

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें:

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

कब और कहां देख सकते हैं मैच?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स पर मैच देख सकते हैं. वहीं मोबाइल फोन पर देखने के लिए आपको डिज्नी+हॉटस्टार ऐप का इस्तेमाल करना होगा. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से खुद को बाहर रखने के बाद सुनील गावस्कर को दिया बेबाक जवाब, कहा - मैंने पैसों के लिए...

IND vs AUS : पर्थ के मैदान में बारिश के बीच भी टीम इंडिया ने नहीं छोड़ा अभ्यास, शुभमन गिल रहे गायब, जानिए प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share