रोहित शर्मा की टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 12 से पिछड़ गई है. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी थी. ये मुकाबला विवादों के कारण भी काफी चर्चा में रहा. पहले विराट कोहली का सैम कोंस्टस को कंधा मारना, ऑस्ट्रेलियाई फैंस का कोहली को बू करना, यशस्वी जायसवाल का विवादित विकेट और ट्रेविस हेड के सेलिब्रशन की काफी चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद हेड ने अलग तरीके से जश्न मनाया, जिसे लेकर भारतीय दिग्गज का उन पर गुस्सा फूट गया है. उन्होंने उस सेलिब्रेशन को लेकर हेड के लिए सजा की मांग की है. 59वें ओवर में पंत को आउट करने के बाद हेड ने जिस अंदाज में जश्न मनाया, वो काफी वायरल हो रहा है. हेड ने उंगलियों से एक इशारा करके जश्न मनाया.कई ने उनके जश्न को भद्दा बताया है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हेड के खिलाफ एक्शन की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा-
मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड का आपत्तिजनक व्यवहार जेंटलमैन्स गेम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. यह सबसे खराब उदाहरण पेश करता है, जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े मैच देख रहे हों. इस व्यवहार ने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के देश का अपमान किया है. उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बने, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके.
हालांकि मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हेड के इस सेलिब्रेश पर सफाई दी थी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
मैं इसे एक्सप्लेन कर सकता हूं. उनकी उंगलियां बहुत गरम हैं, उन्हें ये बर्फ़ से भरे कप में रखनी पड़ेंगी. बस इतनी सी बात है. इस तरह का मजाक हम लोग करते ही रहते हैं. गाबा या किसी और टेस्ट में भी उन्होंने विकेट लिए थे और फिर तुरंत फि्रज तक गए. बर्फ निकाली. बर्फ़ में अपनी उंगलियां डाली और नाथन लायन के सामने जा खड़े हुए. उन्हें लगा कि ये बहुत फनी है. बस इतनी सी ही बात थी और कुछ नहीं.'
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 340 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 155 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
ये भी पढ़ें