'रिपोर्ट लिखते समय थोड़ा सेंस लगाओ', गौतम गंभीर ने भारत की हार के बाद ड्रेसिंग रूम लीक पर मीडिया को सुनाया, कहा - रोहित ने जो किया...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को छह विकेट से बुरी तरह हार मिली और इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम विवाद पर झल्ला गए.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

India's head coach Gautam Gambhir (L) and captain Rohit Sharma in frame

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs AUS : सिडनी टेस्ट छह विकेट से हारी टीम इंडिया

IND vs AUS : ड्रेसिंग रूम लीक पर भड़के गंभीर

IND vs AUS : गौतम गंभीर ने रोहित का नाम लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को छह विकेट से बुरी तरह हार मिली. इसके साथ ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीत सके और उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम लीक विवाद काफी चर्चा में रहा. जिस पर सिडनी में मैच और टेस्ट सीरीज हार के बाद एक बार फिर से हेड कोच गौतम गंभीर का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने मीडिया को जमकर सुना दिया. 

गौतम गंभीर ने मीडिया को सुनाया 

दरअसल, मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया को जब हार मिली तो उसे हेड कोच गौतम गंभीर पचा नहीं सके. गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को जमकर सुनाया. गंभीर ने कहा था कि अब जाग जाओ और मैं कुछ नहीं कह रहा तो इसे ग्रांटेड मत लो. गंभीर की ड्रेसिंग रूम वाली बातचीत जब मीडिया के जरिये सामने आई तो सिडनी टेस्ट मैच से पहले उन्होंने कहा था कि ड्रेसिंग रूम की बात बाहर नहीं जानी चाहिए. अब सिडनी में हार के बाद गौतम गंभीर का गुस्सा इस मामले में फिर से फूटा और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

रिपोर्ट लिखते समय थोड़ी समझदारी दिखाई जा सकती थी. जब कोई कप्तान ऐसा फ़ैसला लेता है तो मुझे नहीं लगता कि ये बुरा है. मुझे लगता है कि हर किसी को टीम को पहले रखना चाहिए और रोहित ने ऐसा ही किया (सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखकर). 

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 

हम बस इतना कर सकते हैं कि हम अपनी तैयारी को पूरा रखे और ईमानदारी से खुद को गेम के प्रति समर्पित करें. ड्रेसिंग रूम को खुश रखने के लिए मुझे सभी के प्रति ईमानदार और निष्पक्ष होना होगा...ये निराशाजनक है लेकिन हम टीम को खुश रखने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, उसे हर हाल करना होगा. 


सिडनी में 6 विकेट से हारी टीम इंडिया 


ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करें तो टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत से शानदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा आए और फिर टीम इंडीया चौथे टेस्ट मैच तक जीत हासिल नहीं कर सके जबकि उसे दो मैचों में हार मिली. खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने खुद को सिडनी टेस्ट से दूर रखा लेकिन नतीजा नहीं बदला और बुमराह का चोटिल होना टीम इंडिया को भारी पड़ा. जिससे भारत को सिडनी टेस्ट में छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. 

ये भी पढ़ें :- 

'हम सिर्फ जसप्रीत बुमराह की वजह से नहीं हारे', ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार के बाद भड़के गौतम गंभीर, काहा - सिर्फ एक खिलाड़ी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share