आर अश्विन के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर का पहला रिएक्‍शन, ड्रेसिंग रूम में स्‍टार खिलाड़ी से 'बहस' के बाद हेड कोच ने जानें क्‍या कहा?

आर अश्विन और गौतम गंभीर के बीच एक तीखी बातचीत की तस्‍वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद गंभीर ने उनके रिटायरमेंट पर रिएक्‍ट किया.

Profile

किरण सिंह

आर अश्विन और गौतम गंभीर

आर अश्विन और गौतम गंभीर

Highlights:

गौतम गंभीर ने आर अश्विन के लिए किया पोस्‍ट

उनकी अश्विन के साथ तीखी बातचीत भी हुई

गंभीर और अश्विन की बहस की तस्‍वीर वायरल

भारत के स्‍टार खिलाड़ी आर अश्विन ने गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. उन्‍होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अपने करियर को लेकर बड़ा किया. आर अश्विन के संन्‍यास पर अब भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का पहला रिएक्‍शन आया है. इससे पहले अश्विन के साथ सोशल मीडिया पर उनकी बातचीत की ऐसी तस्‍वीर वायरल हुई, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि रिटायरमेंट के ऐलान से कुछ मिनट पहले अश्विन की गंभीर से ड्रेसिंग रूम में बहस हुई थी.

संन्‍यास के ऐलान से ठीक पहले जहां विराट कोहली के साथ बातचीत में अश्विन की आंखें गीली हो गई. वहीं गंभीर से बात करते हुए उनका अलग ही बॉडी लैंग्‍वेज नजर आया.  भारतीय हेड कोच ने अब सोशल मीडिया पर अश्विन को लेकर एक पोस्‍ट शेयर किया. उन्‍होंने अश्विन के लिए कहा कि वो उन्‍हें याद करेंगे. गंभीर ने लिखा- 
 

आपको एक युवा गेंदबाज से मॉर्डन क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है, जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा. मैं जानता हूं कि आने वाली पीढ़ियों के गेंदबाज कहेंगे कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना. आपकी याद आएगी भाई.

 

गंभीर ने इस पोस्‍ट के साथ एक दिल की इमोजी भी शेयर की. वायरल तस्‍वीर में गंभीर कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे है. वहीं अश्विन खड़े होकर उनसे बात करते दिख रहे हैं. दोनों की बातचीत किसी बहस की तरह नजर आ रही है. 

 

 

अश्विन जब गंभीर से बात कर रहे थे तो उस दौरान गंभीर उन्‍हें नजरअंदाज करते हुए इधर  उधर देखते हुए नजर आए. जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. माना जा रहा है कि ड्रेसिंग रूम में दोनों के बीच तीखी बहस हुई है. 

ये भी पढ़ें: 

आर अश्विन की रिटायरमेंट से ठीक कुछ मिनट पहले गौतम गंभीर से बहस! ड्रेसिंग रूम में उंगली दिखाते हुए वायरल फोटो ने मचाई सनसनी

गाबा में संन्यास से पहले अकेले पड़े अश्विन, विराट कोहली को गले लगाकर फूट-फूट रोए, ड्रेसिंग रूम का Video हुआ वायरल

Big Breaking: आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास, गाबा टेस्‍ट के तुरंत बाद किया ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share