आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन ने कहा कि ये दिन उनके लिए काफी इमोशनल है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि वो क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. भारतीय दिग्गज स्पिनर ने कहा-
ADVERTISEMENT
भारत के लिए बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन होगा. मैं क्लब क्रिकेट खेलूंगा. मुझे बहुत मजा आया. बहुत से लोगों को धन्यवाद देना है, बीसीसीआई, टीम के साथी, परिवार, ऑस्ट्रेलिया टीम.
गाबा टेस्ट के आखिरी दिन बारिश के कारण खेल रुकने के वक्त ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और आर अश्विन के बीच लंबी बातचीत हुई थी. इस दौरान अश्विन काफी इमोशनल नजर आए. उनकी आंखों में आंसू आ गए थे, जिसके बाद कोहली ने उन्हे गले लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अश्विन काफी इमोशनल हो गए थे. जिसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें गले लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कंफर्म किया कि अश्विन स्क्वॉड के साथ नहीं रहेंगे. वो गाबा से सीधे घर के लिए रवाना होंगे. भारतीय कप्तान के बताया कि अश्विन गुरुवार को घर के लिए उड़ान भरेंगे.
आर अश्विन का इंटरनेशनल करियर
गाबा टेस्ट से रोहित ने अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. उनकी जगह रवींद्र जडेजा को चुना गया है. इस दौरे पर अश्विन सिर्फ एक ही टेस्ट खेल पाए. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में अश्विन ने 22 और 7 रन बनाए. गेंद से उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया था. अश्विन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में रखा था. अपने 14 साल के करियर में उन्होंने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उनके नाम टेस्ट में 537 विकेट है और छह सेंचरी, 14 हाफ सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए. वनडे में उनके नाम 156 विकेट है. वहीं एक फिफ्टी समेत 707 रन बनाए. टी20 में उनके नाम 72 विकेट है. वहीं 184 रन भी बनाए.
ये भी पढ़ें: