IND vs AUS : 'वो एक चोर बिल्ली की तरह है', टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर ब्रेट ली ने कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

Jasprit Bumrah in frame

Jasprit Bumrah in frame

Highlights:

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह से खौफ में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

IND vs AUS : ब्रेट ली ने बुमराह पर कही बड़ी बात

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पर्थ के मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह पर सिर्फ विकेट चटकाना ही नहीं बल्कि कप्तानी की भी जिम्मेदारी होगी. बुमराह की घातक तेज गेंदबाजी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल का दौर जारी है. इस बीच 22 नवंबर से पर्थ के मैदान में होने वाले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उन्हें एक चोर बिल्ली की तरह बताया जो घर के अंदर घुस जाती है.


ब्रेट ली और ख्वाजा ने क्या कहा ?


दरअसल, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ ब्रेट ली के साथ फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान ट्रेविस हेड से जब जसप्रीत बुमराह को खेलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

बुमराह को खेलना असंभव लगता है . आपको लगता है कि आप उनसे एक कदम आगे आ सकते हो लेकिन हमेशा ऐसा लगता है कि वही एक कदम आगे है. कोई भो फॉर्मेट हो वह उनकी टीम का एक्स फैक्टर हैं और हमेशा उन्होंने अपनी टीम के लिए खुद को साबित किया है. वह बड़े मौके के बड़े खिलाड़ी हैं.

ब्रेट ली ने दिया जबरदस्त जवाब 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आगे बुमराह को लेकर कहा, 

वो एक चोर बिल्ली की तरह आपके घर में घुस जाते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने कहा, 

जब मैंने पहली बार बुमराह का सामना किया तो मुझे लगा ओह, ये कहां से आ गया? वो आपकी अपेक्षा से थोड़ा ज़्यादा तेज़ी से आता है क्योंकि उसका एक्शन अजीब है और वह गेंद को अजीब तरीके से छोड़ता है.


स्मिथ और लाबुशेन ने क्या कहा ?

बुमराह के सामने 56 का औसत रखने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा कि वो जिस तरह से गेंदबाजी करता है वह अजीब है, जाहिर है ये बहुत से अन्य लोगों से बहुत अलग है. जबकि लाबुशेन ने कहा कि उसका रनअप देखकर नहीं लगता कि गेंद इतनी स्पीड से आने वाली है. वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर सकता है, उसे दबा सकता है. वह एक बेहतरीन गेंदबाज है, उसके पास एक बाउंसर भी है, इसलिए वह आपको दबाव में डालने के लिए इसका इस्तेमाल भी करता है.

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से खुद को बाहर रखने के बाद सुनील गावस्कर को दिया बेबाक जवाब, कहा - मैंने पैसों के लिए...

IND vs AUS : पर्थ के मैदान में बारिश के बीच भी टीम इंडिया ने नहीं छोड़ा अभ्यास, शुभमन गिल रहे गायब, जानिए प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share