'जसप्रीत बुमराह अगर फिट नहीं हैं तो...सुनील गावस्कर ने बता दिया कि कौन जीतेगा 5वां टेस्ट, बोले- भारत को बनाने होंगे इतने रन

सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि बुमराह चोटिल होंगे तो भारत के लिए मैच जीतना मुश्किल होगा.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

लंच के दौरान मैदान से बाहर जाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

गावस्कर ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है

गावस्कर ने कहा कि बुमराह चोटिल होंगे तो भारत को 200 रन का लक्ष्य भी कम पड़ेगा

अगर बुमराह चोटिल नहीं रहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 185 रन भी ज्यादा हैं

भारतीय टीम को तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अपडेट का इंतजार होगा. तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. इस दिन सिडनी टेस्ट का नतीजा आ सकता है. इस बीच भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अगर पेसर फिट नहीं होता है तो भारत को 200 रन की लीड भी कम पड़ेगी और ये टीम के लिए ज्यादा नहीं होगा. दूसरे दिन बुमराह को बैक में दिक्कत हो गई जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और स्कैन के लिए चले गए. स्टम्प्स तक टीम इंडिया ने 145 रन की लीड ले ली है. ऐसे में अब मुकाबला रोमाचंक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है. 

बुमराह नहीं तो भारत को कम पड़ेगा 200 रन का लक्ष्य

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, अगर भारत 40 रन और बनाता है या फिर बोर्ड पर 185 रन ठोकता है तो उसके पास अच्छा मौका है. लेकिन यहां सबकुछ जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करता है. अगर बुमराह फिट हैं तो 145-150 भी काफी है. लेकिन अगर बुमराह फिट नहीं हैं तो 200 रन भी कम है. 

शनिवार को बुमराह ने आखिर के 5 ओवरों में से तीन ओवर मैदान से बाहर बिताए. इसके बाद वो आखिरी दो ओवर के लिए मैदान पर आए. लेकिन तभी अचानक उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. वो ट्रेनिंग किट पहन गाड़ी में बैठे और सीधे स्कैन्स के लिए चले गए. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह का ज्यादा इस्तेमाल कर उनका वर्कलोड बढ़ा दिया है. बुमराह ने 9 पारी में कुल 152.1 ओवर फेंके हैं. इस दौरान उन्होंने 13.06 की औसत के साथ कुल 32 विकेट लिए हैं. उन्होंने बिशन सिंह बेदी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बुमराह उस वक्त मैदान पर आए जब रोहित शर्मा ने आराम करने का फैसला किया. 

बुमराह की चोट पर क्या बोले प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि बुमराह ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी. उनका स्कैन हुआ है और मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है. जल्द ही मेडिकल टीम की तरफ से उनके बारे में अपडेट दिया जाएगा. अभी यह नहीं कहा जा सकता कि क्या वे तीसरे दिन बॉलिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें: 

'जसप्रीत बुमराह को कभी गुस्सा मत दिलाना', सैम कोंस्टस पर भड़के रिकी पोंटिंग, कहा- ये तुम्हारी लड़ाई नहीं हैं

SA vs PAK: मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में लिया उसने पाकिस्तान को जमकर धोया, उड़ाई रिकॉर्डतोड़ डबल सेंचुरी, 9 साल बाद हुआ ऐसा करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share