ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट में ढाई दिन में भारत को बुरी तरह से रौंद दिया है. एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इसी के साथ पिंक बॉल टेस्ट में अपना दबदबा भी कायम रखा. डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में 13 में से ये 12वीं जीत है. इतना ही नहीं एडिलेड ओवल में उसने सभी आठ पिंक बॉल टेस्ट मैच जीते. भारत ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया. उस्मान ख्वाजा के बल्ले से विनिंग रन निकला.
ADVERTISEMENT
मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की जीत के असली हीरो रहे. स्टार्क और कमिंस ने गेंद से कहर बरपाया तो एडिलेड में हेड का बल्ला गूंजा. कमिंस ने भारत की दूसरी पारी में फाइफर लेकर रोहित शर्मा एंड कंपनी को तीसरे दिन के पहले सेशन में 175 रन पर ही समेट दिया, जिससे भारत महज 18 रन की बढ़त हासिल कर पाया.
भारत की पहली पारी को स्टार्क ने 180 रन पर ही समेट दिया था. स्टार्क ने 48 रन पर छह विकेट विकेट लिए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 140 रन की तूफानी पारी की बदौलत पहली पारी में 337 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद दूसरी पारी में कमिंस का कहर बरपा और उन्होंने टीम टीम इंडिया को ज्यादा बड़ी बढ़त लेने का मौका नहीं दिया. रविवार को मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 128/5 से आगे अपनी पारी बढ़ाई.
कमिंस का बरपा कहर
ऋषभ पंत 28 रन और नितीश कुमार रेड्डी 15 रन से आगे खेलने उतरे. पंत टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद थे, मगर उनके रूप में ही भारत को तीसरे दिन का पहला झटका लगा. 28 रन पर वो स्टार्क का शिकार हो गए. नितीश एक छोर पर जमे हुए थे मगर दूसरे छोर पर उन्हें मजबूत साथ नहीं मिल पाया. आर अश्विन सात रन तो हर्षित राणा जीरो पर आउट हो गए. नितीश भी इसके बाद कमिंस का शिकार बन गए. वो 42 रन पर आउट हुए. भारत को आखिरी झटका मोहम्मद सिराज के रूप में लगा. वो सात रन पर बोलैंड का शिकार बने.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT