IND vs AUS, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन के भीतर भारत के उखाड़े 7 विकेट, बॉक्सिंग डे टेस्ट पर 184 रन से जमाया कब्जा, पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में ली 2-1 से बढ़त

रोहित शर्मा की टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्‍ट में करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त भी हासिल कर ली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आकाशदीप के विकेट का जश्‍न मनाती ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

Highlights:

टीम इंडिया 155 रन पर ऑलआउट हो गई

रोहित शर्मा की टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्‍ट में करारी हार का सामना करना पड़ा.इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त भी हासिल कर ली.ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में रोहित की सेना 155 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 184 रन से बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच गंवा दिया.  रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे बल्‍लेबाज आखिरी पारी में एक बार फिर फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा. पांचवें दिन टीम इंडिया का टी ब्रेक तक एक समय स्‍कोर तीन विकेट पर 112 रन था, मगर इसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक के बाद भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए और अगले 34 रन के भीतर सात विकेट गंवा दिए. 


भारत ने पर्थ में 295 रन से जीत हासिल करके इस सीरीज में अभियान का आगाज किया था, मगर एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया ने वापसी की और 10 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी की. गाबा टेस्‍ट ड्रॉ रहा और मेलबर्न में पैट कमिंस की अगुआई वाली सीरीज में बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. पांचवें दिन यानी सोमवार की सुबह ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी को भारत ने 234 रन ऑलआउट कर दिया और भारतीय टीम को 340 रन का टारगेट मिला. आखिरी दिन की शुरुआत ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने  228/9 से  आगे अपनी पारी को बढ़ाकर की. स्‍कॉट बोलैंड के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया को आखिरी झटका लगा. 

टीम इंडिया की खराब बैटिंग

इसके बाद 340 रन के जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही. 33 रन के स्‍कोर पर भारत ने कप्‍तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के रूप में तीन विकेट गंवा दिए थे. रोहित  9 रन, राहुल जीरो और कोहली पांच रन बनाकर आउट हुए. एक छोर पर जायसवाल टिके रहे और उन्‍होंने ऋषभ पंत के साथ पार्टनरशिप करके स्‍कोर को  121 रन तक पहुंचाया, मगर पंत ने उनका साथ छोड़ दिया और  30 रन पर आउट हो गए.

इसके बाद तो भारतीय पारी लड़खड़ा गई. रवींद्र जडेजा दो रन, नीतीश कुमार रेड्डी एक रन पर आउट हो गए और फिर जायसवाल 84 रन पर पैट कमिंस का शिकार बन गए. जायसवाल के रूप में भारत को 140 रन पर 7वां झटका लगा. उनके पवेलियन  लौटने के बाद तो टीम इंडिया मुश्किल से 15 रन और जोड़ पाई और 155 रन पर  ऑलआउट हो गई. आकाशदीप  7 रन पर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज दोनों ही खाता नहीं खोल पाए.

ये भी पढ़ें :- 

Yashasvi Jaiswal Controversy : यशस्वी जायसवाल को स्निकोमीटर की सीधी लाइन के बावजूद दिया गया आउट, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा, अंपायर ने कहा...

Rohit Sharma Happy Retirement : रोहित शर्मा जैसे ही कमिंस के सामने मेलबर्न के मैदान में 9 रन पर हुए ढेर, माइकल वॉन सहित फैंस ने किया ट्रोल, कहा - 'हैप्पी रियारमेंट'

'मैं टॉयलेट में बैठा था और जानबूझकर बाहर नहीं आया', साउथ अफ्रीका की जीत पर इस खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share