IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया की पूरी पारी 180 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए पहली पारी में नितीश रेड्डी ने अंत में 42 रनों की पारी से सभी का दिल जीता और स्टार्क की गेंद पर शानदार छक्का भी लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने गुलाबी बॉल से कहर बरपाया और 6 विकेट हॉल लिया. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए और अब जसप्रीत बुमराह की लीडरशिप वाली भारतीय गेंदबाजी मैच में पकड़ बनाना चाहेगी.
ADVERTISEMENT
पहली गेंद पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल
एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल (0) को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. जायसवाल के बाद गिल और केएल राहुल के बीच 69 रनों की साजेह्दारी हुई. तभी दो जीवनदान पाने वाले राहुल स्टार्क का दूसरा शिकार बने और 64 गेंद में छह चौके से 37 रन बनाकर चलते बने.
नितीश रेड्डी का कमाल
69 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और स्टार्क ने विराट कोहली (7) को आउट करके भारत को चौथा झटका दिया. कोहली के बाद मिडिल ऑर्डर में आने वाले कप्तान रोहित शर्मा (3), ऋषभ पंत (21), अश्विन (22) भी जल्दी चलते बने. जबकि नितीश रेड्डी ने क्रीज पर काफी दर तक समय बिताया और शानदार छक्के लगाए. उन्होंने 54 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर ही सिमट गई. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 6 विकेट स्टार्क ने लिए.
नितीश रेड्डी के नाम जुड़ा छक्कों का रिकॉर्ड
भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी अब ऑस्ट्रेलिया के सामने उसके घर में टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों के सामने सबसे अधिक छक्के लगाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. नितीश के नाम कुल छह छक्के हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट छक्के (मेहमान बल्लेबाज़):-
12 - क्रिस गेल (10 पारी)
12- विव रिचर्ड्स (39 पारी)
6 - नितीश कुमार रेड्डी (3 पारी)
ये भी पढ़ें :-
India vs Australia : पैट कमिंस ने टॉस के बाद दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- हमें इस मैदान पर...