IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी का कमाल, पर्थ में टूटा गावस्‍कर-श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड

यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की.

Profile

किरण सिंह

केएल राहुल के साथ अपने शतक का जश्‍न मनाते यशस्‍वी जायसवाल

केएल राहुल के साथ अपने शतक का जश्‍न मनाते यशस्‍वी जायसवाल

Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 201 रन की पार्टनरशिप

ऑस्‍ट्रेलिया में जायसवाल और राहुल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया

यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने पर्थ टेस्‍ट के तीसरे दिन कमाल कर दिया. दोनों ने सुनील गावस्‍कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. जायसवाल और राहुल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की. इस जोड़ी के बीच 201 रन की पार्टनरशिप हुई. 


ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग पार्टनरशिप का इससे पहले रिकॉर्ड गावस्‍कर और श्रीकांत के नाम था. दोनों ने साल 1986 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले विकेट के लिए 191 रन की पार्टनरशिप की थी.

SENA देशों में तीसरी बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

SENA देशों में भारत के लिए ये तीसरी बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी है. सुनील गावस्‍कर और चेतन चौहान के नाम SENA देशों में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. दोनों ने 1979 में द ओवल में इंग्‍लैंड के खिलाफ 213 रन की पार्टनरशिप की थी. इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर विजय मर्चेंट और मुश्‍ताक अली की जोड़ी हैं, जिन्‍होंने 1936 में मैनचेस्‍टर में 203 रन की साझेदारी की थी. 

ऑस्‍ट्रेलिया में पहली बार 200 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

जायसवाल और राहुल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ऑस्‍ट्रेलिया में पहली बार भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 200 या उससे ज्‍यादा रन की पार्टनरशिप की. 

जायसवाल और राहुल की ऐतिहासिक पार्टनरशिप को मिचेल स्‍टार्क ने तोड़ा. स्‍टार्क ने 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल को विकेट के पीछे एलेक्‍स कैरी के हाथों कैच करा दिया. राहुल को 77 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा. 

इस बड़ी पार्टनरशिप ने पर्थ टेस्‍ट में भारत की वापसी भी करा दी है. भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया पर 250 रन से ज्‍यादा की बढ़त हासिल कर ली है. राहुल जहां 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं जायसवाल ने शतक लगाया. जायसवाल का ये पहला ऑस्‍ट्रेलियाई दौरा है और उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्‍ट में शतक लगा दिया. वो इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में मेडन टेस्‍ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया जमीं पर मेडन टेस्‍ट में शतक ठोक रचा इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

IND vs AUS, 1st Test, Day 3: यशस्‍वी जायसवाल के निशाने पर दोहरा शतक, पर्थ टेस्‍ट में 300 पार पहुंची टीम इंडिया की बढ़त, लंच ब्रेक तक एक विकेट पर बनाए 275 रन

IPL Auction 2025: पंजाब किंग्‍स के पर्स में सबसे ज्‍यादा पैसा, तो इन फ्रेंचाइजियों के पास नहीं है RTM, जानें नियम से लेकर लाइव स्‍ट्रीमिंग तक की हर एक जानकारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share