IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. टीम इंडिया के एक समय 221 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नितीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मोर्चा संभाला और 81 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद पुष्पा अंदाज में जश्न मनाया. जिसका विडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शानदार पोस्ट के साथ शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
नितीश रेड्डी ने मनाया पुष्प स्टाइल में जश्न
भारत के लिए मेलबर्न के मैदान में नम्बर आठ पर बल्लेबाजी करने वाले नितीश कुमार रेड्डी ने सुंदर के साथ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रेड्डी ने 81 गेंदों में चार चौके और एक चक्के से अपनी फिफ्टी पूरी करते ही पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया. जिसका विडियो स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं झुकेगा नहीं. जबकि रेड्डी शानदार अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने बल्ले से पुष्पा का स्टाइल कॉपी किया.
शतक की तरफ अग्रसर नितीश रेड्डी
नितीश रेड्डी की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब-जब उनको बल्लेबाजी का मौका मिला. उन्होंने खुद को साबित किया. रेड्डी अभी तक तीन टेस्ट मैचों में तीन बार 40 या उससे अधिक का स्कोर बना चुके थे. जबकि फिफ्टी जड़ने के बाद भी रेड्डी मैदान में टिके रहे और उन्होंने सुन्दर के साथ आठवें विकेट के लिए बारिश आने तक 105 रन की अजेय साझेदारी निभा ली थी. रेड्डी 119 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से 85 रन बनाकर नाबाद टिके हुए थे और उनके साथ सुंदर भी 39 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे. जिससे भारत ने बारिश आने तक सात विकेट पर 326 रन बना लिए और ऑस्ट्रेलिया से अभी 148 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें :-