Rohit-Kohli Retirement : रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर रवि शास्त्री ने दी बड़ी अपडेट, कहा - इन दोनों में से एक....

Rohit-Kohli Retirement : मेलबर्न के मैदान में दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर अब रवि शास्त्री ने दी बड़ी अपडेट.

Profile

Shubham Pandey

Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Highlights:

Rohit-Kohli Retirement :  रोहित शर्मा के संन्यास पर अपडेट

Rohit-Kohli Retirement :  विराट कोहली भी रहे फ्लॉप

Rohit-Kohli Retirement :  रवि शास्त्री ने दी बड़ी अपडेट

Rohit-Kohli Retirement :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में जारी है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला फ्लॉप होने के बाद भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दोनों के संन्यास पर बड़ी अपडेट दी है. रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली तो अभी खेलते रहेंगे लेकिन रोहित शर्मा को अब बड़ा कॉल लेना होगा. 


रोहित और कोहली निकले फ्लॉप 


मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के  17वें ओवर में ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा (9) और केएल राहुल (0) के रूप में बड़े विकेट झटके. जिससे टीम इंडिया के 25 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद विराट कोहली पर काफी जिम्मेदारी थी लेकिन वह भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए. कोहली सिर्फ पांच रन ही बना सके और भारत को 33 रन के स्कोर पर ही तीसरा झटका लगा. 

रवि शास्त्री ने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट 


इस तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली के लगातार फ्लॉप होने से मेलबर्न टेस्ट मैच के पांचवें दिन रवि शास्त्री ने पहले सेशन के समाप्ति के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 

मेरे हिसाब से विराट कोहली अभी कुछ और समय तक खेलते नजर आएंगे. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह कैसे आउट हो रहे हैं. मेरे हिसाब से वह अगले तीन या चार साल तक खेलते नजर आएंगे. जहां तक रोहित शर्मा का सवाल है तो वो एक फैसला ले सकते हैं. टॉप ऑर्डर में उनका फुटवर्क अब पहले जैसा नहीं रहा. वह शायद गेंद की लाइन में आने से लेट हो रहे हैं. इसलिए इस सीरीज में उनका कॉल होगा कि उन्हें क्या करना है. 

रोहित शर्मा का बुरा हाल 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में वह अभी तक बल्ले से 3, 6, 10, 3 और 9 रन की ही पारियां निकली हैं. जबकि  पिछली 15 टेस्ट पारियों से उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी ही आई है. 37 साल के हो चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अब अगला कदम क्या होगा. इस पर सभी की नजरें होंगी. अगर वह अंतिम सिडनी टेस्ट मैच खेलते हैं तो उसके बाद भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस सीरीज के बीच में आर. अश्विन पहले ही संन्यास लेकर घर वापस जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

WTC फाइनल में पहुंची अफ्रीकी टीम, भारत को अगर पाना है महामुकाबले का टिकट है तो करना होगा ये

'मैं टॉयलेट में बैठा था और जानबूझकर बाहर नहीं आया', साउथ अफ्रीका की जीत पर इस खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share