IND vs AUS : गाबा टेस्ट के बीच भारत पर आया भारी संकट! मोहम्मद सिराज 'टोटका' करने के बाद मैदान से गए बाहर, जानिए क्या है टेंशन वाली वजह?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की टेंशन तब बढ़ी जब धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल होकर बाहर चले गए.

Profile

Shubham Pandey

गाबा टेस्ट के दौरान मैदान से बाहर जाते सिराज

गाबा टेस्ट के दौरान मैदान से बाहर जाते सिराज

Highlights:

IND vs AUS : सिराज ने गाबा में किया टोटका

IND vs AUS : सिराज गए मैदान से बाहर

IND vs AUS : टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा के मैदान में जारी है. एडिलेड टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड से पंगा लेने वाले मोहम्मद सिराज ने गाबा के मैदान में टोटका किया. सिराज के टोटके के बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन जहां चलते बने. वहीं अब टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. क्योंकि गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन के बीच से ही मोहम्मद सिराज मैदान से बाहर चले गए और उनको लेकर रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है. 

सिराज ने किया टोटका 


दरअसल, गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज बेहतरीन अंदाज में गेंदबाजी कर रहे थे. सिराज को जब विकेट नहीं मिल रहे थे तो उन्होंने विकेट की बेल्स बदली. लेकिन मार्नस लाबुशेन ने सिराज के बाद बेल्स को फिर से पहले जैसी कर दिया. हालांकि लाबुशेन को इसका फायदा नहीं मिला और वह अगले ओवर में आउट होकर चलते बने. 

सिराज गए मैदान से बाहर 


लाबुशेन के विकेट से जहां भारत को राहत मिली. वहीं मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी. सिराज जब पारी का 37वां ओवर करने आए और दो गेंद फेंकने के बाद वह अपने बाएं पैर को पकड़े नजर आए. सिराज की समस्या को देखने फ़ौरन मैदान में फिजियो गए और उनकी चोट का जायजा लिया. सिराज अपने बाएं पैर के पिछले हिस्से को पकड़े नजर आए और आगे फिर गेंदबाजी नहीं कर सके जबकि फिजियो के साथ मैदान के बाहर चले गए. 

सिराज ने बढ़ाई टेंशन 


सिराज की चोट लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है. सिराज की चोट कितनी गंभीर ये तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन अगर वह टीम इंडिया के लिए जल्द से जल्द मैदान में गेंदबाजी करने नहीं आते हैं तो इसका खामियाजा भी टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 104 रन बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

सिराज-लाबुशेन में टक्कर! DSP ने बदली बेल्स तो ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने टोटके से किया खिलवाड़, 5 गेंद बाद फिर ऐसा हुआ कि सबकी आंखें खुली रह गईं, देखें Video

बड़ी खबर : गाबा टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया से निकाले गए ये तीन धाकड़ खिलाड़ी, जानिए गौतम गंभीर के थिंक टैंक ने क्यों किया ऐसा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share