Virat Kohli Sam Konstas Aus Media : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ही हंगामा खड़ा हो गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जब उनके 19 साल के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास अटैकिंग बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी विराट कोहली ने उनको मेलबर्न के मैदान में कंधा मारा, इसके बाद जमकर बहस हुई तो अब फिर से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली के पीछे पड़ गया है और उनको बैन करने की मांग उठा दी.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने मैदान में क्या किया ?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने पारी के सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह के सामने एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. जिससे वह काफी अटैकिंग मोड़ में नजर आ रहे थे. इस तरह पारी के दसवें ओवर की जब समाप्ति हुई तो विराट कोहली का कंधा सैम से टकरा गया. इसके बाद कोहली और सैम के बीच जमकर बहस होने लगी तो बीच बचाव में उस्मान ख्वाजा भी आ गए. अंपायर और ख्वाजा के बीच में आने से मामला ठंडा पड़ा लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इसी मुद्दे पर विराट कोहली के पीछे पड़ गई है.
विराट कोहली को बैन कर दो
विराट कोहली की मेलबर्न के मैदान में इस हरकत को देखकर चैनल 9 के स्पोर्ट्स कमेंटेटर और जर्नलिस्ट मैटी थॉम्पसन उनके पीछे पड़ गए. मैट ने कहा,
अगर आईसीसी पूरी तरह से कमजोर नहीं है, हम जानते हैं कि वो कमजोर है. विराट कोहली को अब सिडनी टेस्ट मैच से पूरी तरह बैन कर देना चाहिए. बल्कि दुनिया के हर एक क्रिकेटर को कंधा मारने के लिए निलंबित किया जाना चाहिए.
सैम ने रचा इतिहास
वहीं मैच की बात करें तो सैम ने डेब्यू करते हुए पहली पारी में शानदार फिफ्टी जड़ी. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने उनको अपना शिकार बनाया. जिससे सैम 65 गेंदों में छह चौके और दो चक्के से 60 रन बनाकर चलते बने.
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 50+ रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी:-
17 वर्ष 239 दिन - इयान क्रेग (1953)
19 वर्ष 085 दिन - सैम कोंस्टास (2024)
19 वर्ष 121 दिन - नील हार्वे (1948)
ये भी पढ़ें :-