मिचेल स्टार्क ने KKR के साथी क्रिकेटर की जमकर की तारीफ, कहा- जिस तरह उसने ट्रेविस हेड को...

IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने हर्षित राणा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट किया वो कमाल की गेंद थी और वो इसे कभी नहीं भूल पाएंगे.

Profile

Neeraj Singh

ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षित राणा

ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षित राणा

Highlights:

IND vs AUS: हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने डेब्यू किया

BGT: राणा ने हेड के रूप में अपना पहला विकेट लिया

Perth Test: मिचेल स्टार्क ने राणा की तारीफ की

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स के अपने टीम के साथी हर्षित राणा पर बड़ा बयान दिया है. हर्षित राणा का पर्थ में डेब्यू मैच था और इस गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की. स्टार्क ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि ट्रेविस हेड को जिस अंदाज में राणा ने आउट किया वो कमाल था. हर्षित ने शानदार गेंद डाली थी और यही नतीजा था कि हेड क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह हर्षित ने टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट लिया. हर्षित के अलावा नीतीश रेड्डी ने भी डेब्यू किया. 

हेड को आउट करने वाली गेंद कमाल की थी

स्टार्क ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, वो शानदार गेंद थी. मैंने अब तक उन्हें सिर्फ व्हाइट बॉल फॉर्मेट में ही देखा है. मैंने उन्हें लंबा फॉर्मेट खेलते हुए नहीं देखा. ऐसे में वो कमाल के गेंदबाज हैं. मैंने पिछले आईपीएल में उनका प्रदर्शन देखा था. लेकिन ट्रेविस हेड को जो आज उन्होंने गेंद डाली वो शानदार थी. ऐसे में मुझे पूरा यकीन है कि वो अपना पहला विकेट नहीं भूलेंगे. 

बता दें कि आईपीएल 2024 में केकेआर को खिताब जीत दिलाने के पीछे हर्षित और मिचेल का सबसे अहम रोला था. हर्षित को टीम ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. वहीं आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क को रिलीज कर दिया. स्टार्क ने यहां तक कहा कि हर्षित को तो उनकी रेड बॉल खेल का भी अंदाजा नहीं था.

भारतीय पारी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं विराट कोहली ने 5, ध्रुव जुरेल ने 11, वाशिंगटन सुंदर ने 4 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में कप्तान जसप्रीत बुमराह की गेंदों को खेल पाना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा था. बुमराह ने कुल 4 विकेट लिए. वहीं सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने एक विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट गंवा कुल 67 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी 83 रन पीछे है. फिलहाल क्रीज पर मिचेल स्टार्क और एलेक्स कैरी हैं.

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: हर्षित राणा ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ा, कमाल की बॉल फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया किस, देखिए Video

IND vs AUS, Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंद पर ख्वाजा और स्मिथ का किया शिकार, फैंस ने लगाए बूम-बूम के नारे, देखें Video

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू टेस्ट में ही रच दिया इतिहास, बल्ले से किया ऐसा काम जिसने करा दी दिग्गजों की बराबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share