IND vs AUS : RCB के धाकड़ तेज गेंदबाज की टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिला ये अहम काम, पिता ने खोला बड़ा राज

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान में होना है और यश दयाल को बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में जगह मिली है.

Profile

Shubham Pandey

साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग के दौरान यश दयाल

साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग के दौरान यश दयाल

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई ने काफी पहले कर दिया था. जबकि 22 नवंबर को होने वाले पर्थ टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 में तेज गेंदबाजी का जिम्मा निभाने वाले यश दयाल की भी टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री हो चुकी है. इस बात की जानकारी यश दयाल के पिता ने साझा की है. 


साउथ अफ्रीका में थे यश दयाल 


दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया 10 और 11 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना हो चुकी थी. लेकिन यश दयाल का नाम भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए टी20 टीम इंडिया में जोड़ा गया. हालांकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए यश दयाल डेब्यू नहीं कर सके. इसके बाद सीधे वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नजर आए तो अब उनके पिता ने इसके पीछे की वजह बताई है. 

यश के पिता ने दी जानकारी 


दैनिक जागरण से बातचीत में यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने बताया कि पिछले सप्ताह जब यश दयाल साउथ अफ्रीका दौरे पर थे. तभी उनको टीम में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया था. यश 17 नवंबर से टेस्ट टीम इंडिया के साथ हैं और उनको बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है. 


वहीं बीसीसीआई ने जब 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया था तो उसमे यश दयाल का नाम शामिल नहीं था. इतना ही नहीं यश दयाल को इंडिया-ए की टीम में भी जगह नहीं मिली थी. जबकि ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर मुकेश कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी को शामिल किया था. इनके अलावा अब यश दयाल भी बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन इसकी आधिकारी जानकारी बीसीसीआई ने अभी तक नहीं दी है. 

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से खुद को बाहर रखने के बाद सुनील गावस्कर को दिया बेबाक जवाब, कहा - मैंने पैसों के लिए...

IND vs AUS : पर्थ के मैदान में बारिश के बीच भी टीम इंडिया ने नहीं छोड़ा अभ्यास, शुभमन गिल रहे गायब, जानिए प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share