विराट कोहली के बिना बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया! एयरपोर्ट की तस्‍वीरें वायरल

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट के लिए सिडनी पहुंच गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सिडनी एयरपोर्ट पर टीम इंडिया

Highlights:

टीम इंडिया सीरीज के आखिरी टेस्‍ट के लिए सिडनी पहुंच गई है.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन जनवरी से खेला जाएगा सिडनी टेस्‍ट .

टीम इंडिया की नजर सीरीज 2-2 से बराबर करने पर .

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट के लिए सिडनी पहुंच गई है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन जनवरी से सिडनी में पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने बीते दिन मेलबर्न में 184 रन से जीत हासिल  करके सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई. ऐसे में भारतीय टीम की नजर सिडनी में सीरीज बराबर करने पर है. दोनों टीमें मंगलवार को सिडनी पहुंच गई है. हालांकि विराट कोहली टीम के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर नहीं आए. रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल समेत पूरी टीम सिडनी एयरपोर्ट के बाहर दिखी. 

दरअसल कोहली परिवार के साथ ट्रेवल कर रहे हैं.ऐसे में वो अलग से ट्रेवल करते हैं. इससे पहले मेलबर्न भी वो टीम से अलग पहुंचे थे. रोहित और कोहली दोनों के लिए सिडनी टेस्‍ट काफी अहम है. दोनों के फॉर्म की काफी आलोचना हो रही है, जिसके वजह से दोनों स्‍टार्स को रिटायरमेंट की सलाह मिलने लगी है. पर्थ में कोहली ने शतक तो लगाया था, मगर उसके बाद वो उस लय में नजर नहीं आए. रोहित के बल्‍ले से भी पिछले तीन टेस्‍ट में रन नहीं निकले.  इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में भारत को सीरीज में बढ़त ले ली थी.

WTC फाइनल के लिए सिडनी में जीत जरूरी

मेलबर्न में मिली हार के बाद भारत के वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की संभावना भी काफी धुंधली हो गई है और अब उसकी सारी उम्मीदें सिडनी टेस्ट पर टिकी हैं. टीम इंडिया को  WTC फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखने के लिए सिडनी टेस्‍ट हर हाल में जीतना होगा. हालांकि जीतने के बाद भी टीम के  फाइनल में जगह बनाने की गारंटी नहीं है.

फाइनल के लिए टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट जीतना होगा और फिर ऑस्‍ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर अनुकूल रिजल्‍ट (श्रीलंका की जीत या 0-0 से ड्रॉ) की उम्मीद करनी होगी. हार के बाद भारत का अंक प्रतिशत (पीसीटी) 55.89 से घटकर 52.78 हो गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंक प्रतिशत में सुधार करके 61.46 कर लिया है. साउथ अफ्रीका ने रविवार को पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर पहले ही  WTC फाइनल में अपनी जगह पहले ही सुरक्षित कर ली है. 

ये भी पढ़ें

मेलबर्न जीत के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में उठापटक, दो स्‍टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, हेड कोच ने सिडनी टेस्‍ट से पहले किया चौंकाने वाला खुलासा

रोहित शर्मा को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई कोच का दिल तोड़ने वाला खुलासा, कहा- ये नॉर्मल नहीं है, भारतीय कप्‍तान के दिमाग में...

India WTC Final Scenerio: टीम इंडिया सिडनी टेस्ट जीतकर भी नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल! इस वजह से टूटेगा हैट्रिक लगाने का मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share