विराट कोहली के कंधा मारने के बाद सैम कोंस्टास को जबरदस्त फायदा हुआ है. 24 घंटे से भी कम समय में 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जिंदगी बदल गई. कोंस्टास ने मेलबर्न टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. अपने करियर के पहले ही मैच में कोंस्टास ने 60 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका भारतीय स्टार विराट कोहली से पंगा हो गया. जब सैम बैटिंग कर रहे थे तो कोहली ने उन्हें कंधा मार दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. डेब्यू मैच में फिफ्टी और कोहली से विवाद के कारण सैम कोंस्टास काफी चर्चा में हैं. इस चर्चा के कारण उन्हें मैदान के बाहर काफी फायदा हुआ है.
ADVERTISEMENT
कोंस्टास ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू किया. जिसका फायदा उन्हें अपनी फैन फॉलोइंग में मिला. ड्रीम डेब्यू करने के 24 घंटे से भी कम समय में उनकी फैन फॉलोइंग कई गुणा बढ़ गई. डेब्यू मैच में चर्चा में रहने के कारण इंस्टाग्राम पर 24 घंटे से भी कम समय में उनकी फैन फॉलोइंग एक लाख से ज्यादा बढ़ गई. डेब्यू से पहले जहां उनके महज 24 हजार फॉलोअर्स थे, वहीं ड्रीम डेब्यू के बाद उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 1 लाख 30 हजार के करीब पहुंच गए हैं.
कोंस्टास ने पहली पारी में 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 60 रन बनाए थे. कोहली को कोंस्टास से भिड़ने पर सजा मिली. आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 फीसदी का जुर्माना लगाया. साथ ही केवल एक डीमेरिट पॉइंट दिया है. साल 2019 के बाद कोहली को आईसीसी से पहली बार सजा मिली है. जानकारी के अनुसार मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने मामले की सुनवाई की. इसमें कोहली ने गलती मान ली और उन्हें 20 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी. साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट मिला. कोहली को आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के तहत सजा दी गई है.
ये भी पढ़ें :-