IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से ट्रेविस हेड के खेलने को लेकर सस्पेंस जारी था. जिस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी अपडेट दी. कमिंस ने बताया कि ट्रेविस हेड मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी. क्योंकि उन्होंने पिछले दोनों टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ शतक ठोका था.
ADVERTISEMENT
पैट कमिंस ने क्या दी अपडेट ?
दरअसल, गाबा टेस्ट मैच के दौरान ट्रेविस हेड जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनको असहज देखा गया था. इसके बाद हेड ने बताया था कि वह मेलबर्न टेस्ट तक फिट हो जायेंगे और ठीक वैसा ही हुआ. कमिंस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
ट्रेव (ट्रेविस हेड) खेलने के लिए तैयार है और वह खेलेगा. उसने आज और कल कुछ फिनिशिंग काम शुरू कर दिए हैं. लेकिन ट्रैव के चोटिल होने की कोई चिंता नहीं है. वह पूरी तरह से फिट होकर खेल में उतरेगा.
कमिंस ने आगे कहा,
मुझे नहीं लगता कि आप पूरे मैच के दौरान उनके मैनेजमेंट पर बहुत ज़्यादा ध्यान देंगे. वह बस ऐसे ही खेलते हैं और शायद फ़ील्डिंग के मामले में थोड़े असहज होंगे तो हम उन्हें मैनेज करेंगे, लेकिन वह पूरी तरह से फ़िट हैं. वह गेंद को बहुत ही सही तरीके से हिट कर रहे हैं. वो पहली बॉल से ही विरोधी टीम पर दबाव बनाते हैं.
1-1 से बराबरी पर सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया नेपर्थ में दमदार जीत से आगाज किया था. इसके बाद एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली. जबकि बारिश के चलते गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था. अब जो भी टीम मेलबर्न के मैदान में जीत हासिल करेगी वो पांच मैचों की सीरीज को हारने से बच जायेगी. मेलबर्न के बाद आखिरी मुकाबला अगले साला की शुरुआत में सिडनी के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Champions Trophy Schedule : फाइनल लाहौर में होगा या दुबई में? जानिए कब लगेगी इस बात पर मुहर